उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

“मतदाता शक्ति में सामर्थ्य: जनपद में महिला चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सुधार की दिशा में कदम”

Spread the love

“मतदाता शक्ति में सामर्थ्य: जनपद में महिला चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सुधार की दिशा में कदम”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

स्वीप नैनीताल के सह- समन्वयक गौरी शंकर काण्डपाल तथा ललित मोहन पाण्डे के माध्यम से इस कार्यक्रम में महिलाओं को विभिन्न विकासखंड के स्थानीय परिवेश में चौपाल के माध्यम से एकत्रित करते हुए मतदाता जागरूकता के संदेश , वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए फॉर्म 6, वोटर आईडी कार्ड से नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 तथा वोटर आईडी कार्ड में किसी भी तरह के संशोधन के लिए फार्म 8 को ऑनलाइन माध्यम से भरने की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL मीणा का सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण हेतु जनपद में विशेष अभियान।

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोनिका चौधरी एवं सुरेश भट्ट के द्वारा मदरसन कंपनी तथा पंचायत घर बच्ची धर्म में महिला चौपाल के साथ वार्ता की गई तथा महिलाओं को मोबाइल के माध्यम से वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप डाउनलोड करते हुए वोटर आईडी कार्ड बनाने की जानकारी दी गई। आज के कार्यक्रम में सुभाष तिवारी, गीता जोशी उपस्थित रहे।