उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

जनपद में होने वाले धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा, कानून और यातायात व्यवस्था को लेकर एसएसपी नैनीताल ने की बैठक, अधिनस्थों को दिए कड़े निर्देश*

Spread the love

जनपद में होने वाले धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा, कानून और यातायात व्यवस्था को लेकर एसएसपी नैनीताल ने की बैठक, अधिनस्थों को दिए कड़े निर्देश*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पदाक

अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर जनपद में होने वाले धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा, कानून और यातायात व्यवस्था को लेकर एसएसपी नैनीताल ने की बैठक, अधिनस्थों को दिए कड़े निर्देश*

 

*संक्षिप्त विवरण:-*

*श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा *दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर* जनपद नैनीताल में आयोजित होने वाले विभिन्न अनुष्ठान, कायक्रम तथा शोभा यात्राओं के दौरान चाकचौबंद सुरक्षा, कानून और यातायात व्यवस्था को लेकर नैनीताल पुलिस के एसपी सिटी, सभी सीओ, थाना प्रभारी, अग्निशमन अधिकारियों समेत अभिसूचना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की गई। सभी अधीनस्थों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए:–

 

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।

 

✅जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आगामी दिवसों में आयोजित होने वाली धार्मिक शोभा यात्राओं तथा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान/कार्यक्रमो के दौरान सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती करें। विशेष सतर्कता बरतें।

✅ इस दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु पर्याप्त यातायात एवं डायवर्जन प्लान लागू करें।

✅ सभी थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र में स्थित सभी धार्मिक स्थलों में अतिरिक्त गस्त प्रभावी करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस में युवा संसद तरुण सभा प्रतियोगिता आयोजित

 

 

 

✅ सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक आयोजनों से संबंधित आयोजन कमेटियों के साथ वार्ता कर लें।

✅ अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी नाइट पेट्रोलिंग, चीता मोबाइल और 112 वाहन अलर्ट मोड में रखें, सभी लगातार मूवमेंट में रहें।

✅ अपने क्षेत्र के बस, रेलवे स्टेशनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर डॉग स्क्वायड व बम स्क्वायड की टीमों के साथ प्रभावी चेकिंग की जाए।

 

 

 

✅ जनपद के बॉर्डर क्षेत्र में पर्याप्त पिकेट तैनात करें एवं लगातार वाहनों की चेकिंग करें व संदिग्धों पर नजर रखें।

✅ उपरोक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत सांप्रदायिक सौहार्द्य को बनाए रखने हेतु स्थानीय इंटेलिजेंस इकाई भी सक्रिय होकर कार्य करे।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में लाखों के गहने चोरी का खुलासा, नौकरानी और प्रेमी गिरफ्तार

✅ सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाय।

 

 

✅ अग्निशमन आपात सेवा इकाई भी फायर टेंडरों के साथ तैयारी हालत में रहेंगे।

✅ सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में मॉनिटरिंग करने तथा किसी भी प्रकार की अफवाहें/पोस्टों को जारी करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए।

 

 

*जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों/अराजक तत्वों/गतिविधियों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस/112 पर दें।*

*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल*