उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल हल्द्वानी

*SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने जनपद पुलिस को दिया फरमान,* *तो त्यौहार के दिन नहीं हुए वाहनों के चालान* *वाहन चालकों को नो चालान डे का तोहफा देकर पेश की मानवता की मिशाल,* *लोगों ने कहा थैंक्यू नैनीताल पुलिस और दिवाली हुई खुशहाल*

Spread the love

*SSP NAINITAL ने जनपद पुलिस को दिया फरमान,*तो त्यौहार के दिन नहीं हुए वाहनों के चालान* वाहन चालकों को नो चालान का तोहफा देकर पेश की मानवता की मिशाल, लोगों ने कहा थैंक्यू नैनीताल पुलिस और दिवाली हुई खुशहाल।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

‘  प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा मानवता की मिशाल पेश करते हुए* जनपद के सभी प्रभारियों को *दीपावली पर्व के दौरान लोकल बाज़ार में गली, मोहल्लों स्थानीय क्षेत्रों से खरीददारी करने आने- जाने वाले वाहन चालकों* के विरुद्ध *चालान की कार्यवाही न करने के निर्देश* जारी किए गए थे।इस क्रम में *नैनीताल पुलिस द्वारा अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठता से निभाई गई एवम त्यौहार के दिन वाहन चालकों के विरुद्ध कोई चालानी कार्यवाही न करते हुए दीपावली का अनोखा तोहफा प्रदान* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  . रामनगर: हाईकोर्ट के निर्देश पर मदरसे से प्रशासन ने हटाई सील

 

 

ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा सभी को दीपावली की बधाई देते हुए *नियमों का पालन न करने वालों को भविष्य में अपने व अपने परिवार की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक* भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर नशे के खिलाफ सख्त अभियान, ऑटो चालक गिरफ्तार

 

जनपदवासियों द्वारा अपने परिवार के साथ *खुशी-खुशी स्थानीय बाजारों से खरीददारी कर दीपावली पर्व मनाया* गया। *एसएसपी नैनीताल द्वारा मानवतावादी दृष्टिकोण दिखाते हुए दीपोत्सव के इस पावन पर्व पर जनपदवासियों को दिए गए इस उपहार की सभी के द्वारा सराहना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया पंचायत चुनाव में मतदान, माताजी के साथ डाले वोट

 

 

*एसएसपी नैनीताल* द्वारा आमजन से *अपील* है कि *दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं,* व *चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं,* साथ ही यातायात के सभी नियमों का पालन करें।
*आप सुरक्षित तो परिवार सुरक्षित।*