उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल हल्द्वानी

*SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने जनपद पुलिस को दिया फरमान,* *तो त्यौहार के दिन नहीं हुए वाहनों के चालान* *वाहन चालकों को नो चालान डे का तोहफा देकर पेश की मानवता की मिशाल,* *लोगों ने कहा थैंक्यू नैनीताल पुलिस और दिवाली हुई खुशहाल*

Spread the love

*SSP NAINITAL ने जनपद पुलिस को दिया फरमान,*तो त्यौहार के दिन नहीं हुए वाहनों के चालान* वाहन चालकों को नो चालान का तोहफा देकर पेश की मानवता की मिशाल, लोगों ने कहा थैंक्यू नैनीताल पुलिस और दिवाली हुई खुशहाल।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

‘  प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा मानवता की मिशाल पेश करते हुए* जनपद के सभी प्रभारियों को *दीपावली पर्व के दौरान लोकल बाज़ार में गली, मोहल्लों स्थानीय क्षेत्रों से खरीददारी करने आने- जाने वाले वाहन चालकों* के विरुद्ध *चालान की कार्यवाही न करने के निर्देश* जारी किए गए थे।इस क्रम में *नैनीताल पुलिस द्वारा अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठता से निभाई गई एवम त्यौहार के दिन वाहन चालकों के विरुद्ध कोई चालानी कार्यवाही न करते हुए दीपावली का अनोखा तोहफा प्रदान* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट में कृषि विभाग ने 80 प्रतिशत सब्सिडी पर महिला कृषकों को उपलब्ध कराई मोटा अनाज प्रसंस्करण इकाई

 

 

ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा सभी को दीपावली की बधाई देते हुए *नियमों का पालन न करने वालों को भविष्य में अपने व अपने परिवार की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक* भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल के बच्चों के रास्ते मे आया बाघ को भेजा वनकर्मियों की सुरक्षा में बच्चों के भेजा घर।

 

जनपदवासियों द्वारा अपने परिवार के साथ *खुशी-खुशी स्थानीय बाजारों से खरीददारी कर दीपावली पर्व मनाया* गया। *एसएसपी नैनीताल द्वारा मानवतावादी दृष्टिकोण दिखाते हुए दीपोत्सव के इस पावन पर्व पर जनपदवासियों को दिए गए इस उपहार की सभी के द्वारा सराहना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन नियमों का उल्लंघन: चेकिंग में बसों से ट्रकों तक कार्रवाई

 

 

*एसएसपी नैनीताल* द्वारा आमजन से *अपील* है कि *दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं,* व *चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं,* साथ ही यातायात के सभी नियमों का पालन करें।
*आप सुरक्षित तो परिवार सुरक्षित।*