उत्तराखंड नैनीताल सियासत

. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद — IG कानून व्यवस्था ने पुलिस बल को किया ब्रीफ

Spread the love

. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद — IG कानून व्यवस्था ने पुलिस बल को किया ब्रीफ

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

*मा० उपराष्ट्रपति भारत सरकार के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में लगे पुलिस बल की आईजी कानून व्यवस्था उत्तराखंड ने की ब्रीफिंग, कार्यक्रम स्थल व VVIP रुट में त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*

जिले में *मा0 उपराष्ट्रपति भारत सरकार श्री जगदीप धनकड़* के दौरे को लेकर *वीवीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिस फोर्स* की उच्चाधिकारियों द्वारा *मिनी स्टेडियम हल्द्वानी* में ब्रीफिंग की गई।

*पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड श्री निलेश आनंद भरणे* ने आज मा0 उपराष्ट्रपति के *दौरे की सुरक्षा व्यवस्था* को लेकर सभी राजपत्रित अधिकारियों, अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल की ब्रीफिंग लेकर *सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की* और *अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद* रखने के लिए *सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों के बारे में स्पष्ट निर्देश* दिए। ड्यूटी प्वाइंट में वीवीआईपी को थ्रेट अवधारणा के सापेक्ष कार्यवाही करें। ड्यूटी में नियुक्त अधि0/कर्म0 गणों को आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार करने व पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी का निष्पादन करने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  *SSP नैनीताल मीणा के निर्देश पर चैकिंग अभियान सख्त, 17 वाहन सीज, 236 चालकों पर कार्यवाही* *डार्क ग्लास की ड्रामेबाज़ी अब नहीं चलेगी, ओवरलोडिंग का शो खत्म गाड़ी सीज*

ब्रीफिंग के दौरान *श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय श्री करन सिंह नगन्याल एवं एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल* द्वारा सभी ड्यूटीरत पुलिस बल को वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के सभी मापदंडों के अनुसार कार्यवाही करने, अलर्ट मोड में रहते हुए सुव्यवस्थित मार्ग व्यवस्था स्थापित करने, कार्यक्रम स्थल में किसी का भी अनाधिकृत प्रवेश वर्जित करने तथा त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए गए। सभी उच्चाधिकारियों द्वारा अपने–अपने अनुभवों के अनुसार वीवीआईपी ड्यूटियों की बारीकियों के बारे में भी आवश्यक बातों को साझा किया गया।

ब्रीफिंग के दौरान *आईजी सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय* द्वारा विगत माहों में घटित आतंकी घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने को कहा गया।
कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा।

*आईजी कुमाऊं रेंज* द्वारा ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा उत्तराखंड पुलिस के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए अच्छे टर्नआउट के साथ सजगता और मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।

*एसएसपी नैनीताल द्वारा* ड्यूटी में लगे सम्पूर्ण पुलिस बल को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए तथा *सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल* दिया। यह भी कहा गया कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान इस प्रकार डाइवर्जन किया जाय कि जनता के सुगम आवागमन की व्यवस्था बनी रहे। जनता को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। समस्त राजपत्रित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुए कुशल नेतृत्व कर भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये।

इसी दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा वीवीआईपी कार्यक्रम की रूट व्यवस्था तथा फोर्स डिप्लॉयमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

✅ *आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड* द्वारा *वीवीआईपी सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों (ड्यूटी प्रभारियों) की डिब्रीफिंग* की गई। *फ्लीट रिहर्सल के उपरांत सुरक्षा व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक ड्यूटियों में सुधार, बैरिकेडिंग, रूफटॉप ड्यूटी, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के बारे में जानकारी* ली गई। सभी संबंधित अधिकारियों को उत्पन्न हो रही कमियों को पूरा करने तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने लिया राहत कार्यों का जायजा, गर्भवती महिलाओं के लिए बनेगा डाटा बेस।

इस दौरान श्री पंकज भट्ट (सेनानायक 31वीं/46वीं वाहिनी), श्री अर्पण यदुवंशी सेनानायक SDRF, श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा, श्री चन्द्रशेखर आर0 घोड़के पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, श्री रामचंद्र राजगुरु सेनानायक आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव रामनगर, श्री हरीश वर्मा पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय हल्द्वानी, सुश्री निहारिका तोमर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात उधम सिंह नगर, डॉ0 जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक क्राइम नैनीताल, श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारी मौजूद रहे।

👉 *वीवीआईपी ड्यूटी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था हेतु निम्नलिखित पुलिस बल तैनात किया गया है:–*

राजपत्रित अधिकारी–29
निरीक्षक/SI–289
हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल–776
PAC–05 कंपनी

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस*