उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

“स्कूल बच्चों की सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल और पुलिस के साथ रैली और नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन”

Spread the love

“स्कूल बच्चों की सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल और पुलिस के साथ रैली और नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन”

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति की सचिव/द्वितीय अपर सिविल जज कुमारी अलका एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की

यह भी पढ़ें 👉  "विद्यालयी शिक्षा में 851 नए अतिथि शिक्षक नियुक्त होंगे: डॉ. धन सिंह रावत"

 

पैरा लीगल वालंटियर उमा भंडारी द्वारा बीरशिबा स्कूल और यातायत पुलिस के साथ मिलकर स्कूल के बच्चों के साथ सड़क सुरक्षा मुहिम के तहत एक रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का RIMC देहरादून में कैडेट्स को संबोधन: जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए ताकत और ज्ञान का विकास करें।

विशेष सहयोग बीरशीबा स्कूल के छात्र-छात्राओं के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का उत्कृष्ट आयोजन जजी कोर्ट के सामने किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य आर एन ठाकुर, उप प्रधानाचार्य मीना सती के निर्देशानुसार अध्यापिका हिमानी जोशी के प्रबंधन और डी एस गौनी और ट्रैफिक पुलिस से जगदीश चंद्रा जी के आदेशानुसार मोहन डोभाल और उनकी टीम के सहयोग से सड़क सुरक्षा पर रैली व नुक्कड़ नाटक का सफल आयोजन किया गया।