संसदीय क्षेत्र के कार्यक्रम: नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट की व्यस्त शनिवार की यात्रा”
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
केंद्रीय मंत्री भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार वह शनिवार 21 अक्टूबर 11:00 बजे धानाचुली मुक्तेश्वर पहुंचेंगे। जहां वह भिटौली 2023 कार्यक्रम में शिरकत करेंगे इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे काशीपुर को रवाना होंगे।
जहां 6:30 बजे नवरात्रि डांडिया नाइट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभा करेंगे। इसके पश्चात रात्रि 8:30 बजे दिनेशपुर उधम सिंह नगर में दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और रात्रि में 9:30 बजे किच्छा उधम सिंह नगर पहुंचेंगे जहां दुर्गा पूजा और रामलीला कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे और 10:55 पर पंतनगर एनेक्सी पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे।