उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

नैनीताल पुलिस के कर्मियों ने पर्यटक के खोये मोबाईल का पता लगाकर किया सुपुर्द, पर्यटक ने जताया आभार।

Spread the love

नैनीताल पुलिस के कर्मियों ने पर्यटक के खोये मोबाईल का पता लगाकर किया सुपुर्द, पर्यटक ने जताया आभार।

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मीणा की सख़्त निगरानी, उप निरीक्षक अनीश का फिल्मी अंदाज़ – अपराधियों की कमर टूटी

आज दिनांक 16-05-2024 को *गुजरात से घूमने नैनीताल आये पर्यटक* जिनका मोबाइल मस्जिद तिराहे पर कहीं खो गया था, जिसकी सूचना इनके द्वारा ड्यूटी पर तैनात *का0 दीपक बबाड़ी* कोतवाली मल्लीताल एवम *का0 जगत सिंह* यातायात सैल नैनीताल को दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने किया वेटरन्स फुटबॉल फाइनल का शुभारम्भ।

 

 

उपरोक्त कर्मियों द्वारा *पर्यटक के मोबाईल का पता लगाकर मोबाइल सुपुर्द* किया गया। उक्त पर्यटक द्वारा *नैनीताल पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा* की गई।