उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल हल्द्वानी

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को नैनीताल पुलिस ने दी भावभीनी विदाई

Spread the love

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को नैनीताल पुलिस ने दी भावभीनी विदाई

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

*एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को नैनीताल पुलिस ने दी भावभीनी विदाई, शानदार नेतृत्व देने के लिए तहे दिल से किया धन्यवाद*

*कुशल नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन का प्रतीक रहा कार्यकाल, मिला बेहतर टीमवर्क*

*कहा कि एक पुलिस वाले का कैरेक्टर उसकी रैंक से नहीं बल्कि उसकी सोच और उसके जज्बे से बनता है, जिस पद और जिम्मेदारी पर हैं अपने कार्य पर केन्द्रित रहें*

*1130 तस्करों को गिरफ्तार कर 23 करोड़ के अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही*

*बनभूलपुरा हिंसा के 100 दंगाइयों को भेजा जेल*

*जनपद की सम्मानित जनता, मीडिया और पुलिस टीम का जताया आभार*

*साथ ही एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र को भी नैनीताल पुलिस ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देकर दी विदाई*

*प्रैस नोट*

आज नैनीताल पुलिस द्वारा *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, पूर्व एसएसपी नैनीताल* को हल्द्वानी में भावभीनी विदाई की गई। बीती रात श्री प्रह्लाद नारायण मीणा को उत्तराखंड गृह विभाग द्वारा एसएसपी नैनीताल के पद से कार्यमुक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक सतर्कता मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून की नई जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी मीणा द्वारा अपने कार्यकाल में नैनीताल पुलिस को अनेकों उपलब्धि हासिल करने में अहम भूमिका निभाई गई तथा एक कुशल नेतृत्व दिया:–

🕙 जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए अनेकों सेमिनार, जनजागृति कार्यक्रम आयोजन कराया गया। निरोधात्मक कार्यवाही में 1130 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लगभग 1.22 करोड़ की अवैध शराब तथा 10 करोड़ की स्मैक, 11.2 करोड़ की चरस, 1.46 करोड़ की गांजा सहित 10 लाख के अवैध इंजेक्शन बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में छठ महापर्व में दी सूर्य को अर्घ्य

🕙 गोलपार ब्लाइंड स्कूल में दृष्टिबाधित बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करने वाले नैब संचालक को गिरफ्तार किया गया।

🕙 ज्योलीकोट के होटल में चल रहे अवैध कसीनो का पर्दाफाश किया गया।

🕙 बनभूलपुरा में घटित हिंसा के दौरान प्रभावी कानून व्यवस्था स्थापित करने में नैनीताल पुलिस का नेतृत्व किया, जिससे जनहानि और हिंसा घटनाओं को रोका जा सका। हिंसा के मास्टरमाइंड सहित 100 दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया।

🕙 प्रभावी पुलिस प्रबंध करते हुए जनपद में लोकसभा निर्वाचन 2024 तथा नगर निकाय निर्वाचन का सकुशल सम्पन्न कराए गए।

🕙 अपने कार्यकाल में जनपद में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलो के दौरान महानुभावों, खिलाड़ियों और टीमों के सुरक्षित प्रवास तथा विभिन्न कार्यक्रमों का सकुशल समापन कराया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान मा0 केंद्रीय गृह मंत्री भारत सरकार को त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था के साथ वीवीआईपी भ्रमण सकुशल संपन्न कराया गया।

🕙 नकली नोट गिरोह के नेटवर्क का पर्दाफाश कर 08 अभियुक्तों को 693 नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही फर्जी/नकली सोना बैंकों में गिरवी रखकर बैंकों को चूना लगाने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश किया गया।

🕙 बहुचर्चित youtuber सौरभ जोशी से 02 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को भी 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

🕙 जनता की सुरक्षा के लिए जनपद के थानों में ऑपरेशन रोमियो चलाकर सुरक्षित वातावरण स्थापित किया गया जिससे अराजक तत्वों की गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सकी।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय एकता दिवस पर हल्द्वानी में निकलेगी भव्य पदयात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगेगा शहर

🕙 एक बेहतर लीडर के रूप में कार्य कर लगातार अधिनस्थों के अच्छे कार्यों की सराहना कर मनोबल को बनाए रखा।

🕙 पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर तथा मेंटल हेल्थ और मेडिटेशन सेमिनार भी आयोजित किए गए।

🕙 अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्थापन में अग्रणी योगदान रहा।

🕙 प्रभावी कार्ययोजना बनाकर हत्या, लूट जैसी बड़ी घटनाओं का अल्प समय में खुलासा किया गया।

🕙 पर्यटन सीजन के दृष्टिगत जनपद के पर्यटन/धार्मिक स्थलों में आने वाले सभी श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुगम आवागमन हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर शटल सेवा तथा यातायात प्लान लागू किया गया। कैंची मेले के दौरान प्रभावी सुरक्षा एवं यातायात प्रबंध किया गया साथ ही ड्रोन के माध्यम से मॉनिटरिंग भी की गई।

🕙 अपने कुशल मार्गदर्शन में देश के मा0 उपराष्ट्रपति जी के कैंची भ्रमण के दौरान सुदृढ़ सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

🕙 अपने अथक प्रयासों से हल्द्वानी में सीसीटीवी से लैस *कमांड एवम् कंट्रोल रूम* में स्किल्ड अधिकारियों और कर्मियों की नियुक्ति कर हल्द्वानी शहर सहित नैनीताल शहर की भी निगरानी सुनिश्चित की गई।

 

 

 

 

🕙 जनसंवाद कार्यक्रम, ई चौपाल, फेसबुक लाइव सेमिनार के माध्यम से अलग अलग महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनता से संवाद किया गया तथा अनेकों सुझाव जाने और समस्याओं का निराकरण किया।

नैनीताल पुलिस के सभी अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा एसएसपी श्री प्रहलाद नारायण मीणा को मोमेंटो भेंट कर उनके सरल स्वभाव और कुशल नेतृत्व के लिए ह्रदय से धन्यवाद व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट क्षेत्र के होटल स्वामी बिजली बिलों से परेशान, विभाग से की जांच की मांग।

* प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नैनीताल पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मियों को उनके कार्यकाल के दौरान हासिल उपलब्धियों में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया। कहा कि अपने कार्यकाल में एक बेहतर टीम वर्क मिला। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि “पुलिस अधिकारी का कैरेक्टर उसकी रैंक से नहीं बल्कि उसकी सोच और उसके जज्बे से बनता है”। आप जिस पद पर भर्ती हुए हैं उसमें केंद्रित होकर पूर्ण मनोयोग और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें। नशे के खिलाफ अभियान जारी रखें, ड्रग फ्री देवभूमि बनाने में अपना योगदान दें।*

 

 

 

साथ ही एसएसपी मीणा द्वारा जनपद की सम्मानित जनता और मीडिया का आभार व्यक्त किया गया।

इसी के साथ ही * प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी को भी नैनीताल पुलिस ने विदाई देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।*

विदाई कार्यक्रम के दौरान *डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी*, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं,  नितिन लोहनी सिटी हल्द्वानी,  सुमित पांडे सीओ रामनगर,  अमित कुमार सीओ नैनीताल, श्री हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक,  राजकुमार बिष्ट प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी तथा पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

*मीडिया सैल,*
*नैनीताल पुलिस।*