उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

श्रीमती इला पन्त ने गोविन्द बल्लभ पंत जी के 136 वें जन्मदिन समारोह कार्यक्रम मैं बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे किया प्रतिभाग ।

Spread the love

श्रीमती इला पन्त ने गोविन्द बल्लभ पंत जी के 136 वें जन्मदिन समारोह कार्यक्रम मैं बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे किया प्रतिभाग ।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

श्रीमती इला पन्त जी (सांसद 12 वीं लोकसभा) ने नैनीताल क्लब के सभागार में भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत जी के 136 वें जन्मदिन समारोह कार्यक्रम मैं बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने पं. गोविन्द बल्लभ पंत जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रीमति पन्त जी ने कार्यक्रम से जुड़े सभी पदाधिकारियों को भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर बधाई देते हुए भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पं. गोविन्द बल्लभ पंत जी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी एवं कुशल प्रशासक थे, समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने में अहम भूमिका निभाई। देश की आजादी से पूर्व एवं देश की आजादी के बाद भी उन्होंने देश सेवा के लिए जो कार्य किये, वे सभी कार्य हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया। हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिलाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है भाविपीढी को महान सपूत के जीवन के बारे जानकारी होनी चाहिए कहा कि पं. गोविन्द बल्लभ पंत जी का पहाड़ के प्रति विशेष लगाव था। जीवन में तमाम समस्याओं के बावजूद भी वे अपने कर्तव्य पथ से कभी पीछे नहीं हटे, पन्त जी के पास कई महत्वपूर्ण दायित्व रहे ऐसे महान सपूत से प्रेरणा लेकर हमें आगे बढ़ना होगा

यह भी पढ़ें 👉  गंगा स्नान मेले में हजारों भक्तो ने लगाई आस्था की डुबकी - हनुमान धाम में भी उमड़ी भक्तो की भीड़।

 

अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान
ने कहा कि पं. गोविंद बल्लभ पंत जी ने देश की आजादी के लिए पूरा जीवन खपाया। उन्होंने पहाड़ के विकास एवं संस्कृति के संरक्षण का कार्य किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवभमि के साथ वीरभूमि भी है। पं.गोविंद बल्लभ पंत जैसे क्रांतिकारी इसी देवभूमि में पैदा हुए कहा कि भारत रत्न पं.गोविंद बल्लभ पंत जी ने जो रास्ता दिखाया, उससे प्रेरणा लेकर हमें आगे बढ़ना होगा। वे देवभूमि उत्तराखण्ड के गौरव एवं सम्मान हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनफील्ड अकैडमी ने बास्केटबॉल टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन, दोनों टीमों ने सेमीफाइनल तक पहुंच बनाई

 

भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत जी के जन्मदिन दिन के शुुभ अवसर पर जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं जिन्होंने अपने विद्यालय में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया उन्हे पुरूस्कृत भी किया गया जिनमें रा०जूoहा०खुर्पाताल,यश
रा०जूoहा०जोग्यूड़ा,प्रियंका आर्या रा०जूoहा०अधौड़ा पीहू महरा ,
रा०जू०हा०फगुनियाखेत,लक्की जोशी,
रा०जूव्हा०थापला डौली,रा०उ०मा०वि०जलाल
गॉव गौरव बिष्ट,रा०इ०कॉcमंगोली कार्तिक कोरंगा,रा०बा०इ०कॉ०खुर्पाताल महिमा कनवाल
छात्र-छात्राएं के अलावा विभिन्न समाजसेवी को सम्मानित किया गया इसके अलावा स्कूली छात्र-छात्राओ ने छोलिया नृत्य, देश भक्ति के गानो के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, इसके अलावा अनेक बक्ताओ ने पन्त जी की जीवनी पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन नवीन चंद्र पांडे ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।

 

इस अवसर पर श्रीमती इला पन्त जी के पुत्रों सुनील पंत,सरिता पन्त, पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल सिंह, पूर्व विधायक,संजीव कुमार आर्य, कार्यक्रम के प्रदेश मुख्य संयोजक गोपाल रावत, मुख्य संयोजक पूरन सिंह मेहरा,स्टेट संयोजक राजेश कुमार , कर्डिनेटर ललित भट्ट सह:संयोजक गोपाल सिंह रावत, प्रो लक्ष्मण सिंह, सुनील कुमार शर्मा, के. एस. रौतेला, हाई कोर्ट के बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह रावत,शांति मेहरा, दया किशन पोखरिया , आनंद बिष्ट ,कुंदन सिंह बिष्ट ,कैलाश वर्मा शांति मेहरा, विमला अधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रेक बिष्ट, गिरीश रंजन तिवारी के अलावा कार्यक्रम के संयोजक एव पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, स्कूली छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।