उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा विधिक साक्षरता एवं विधिक जन जागरूकता स्टॉल लगाया गया ,

Spread the love

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा विधिक साक्षरता एवं विधिक जन जागरूकता स्टॉल लगाया गया ,

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन पर हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज परिसर में दिनांक 6.3.2025 से 10 3.2025 तक सरस मेले का आयोजन हुआ था जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा विधिक साक्षरता एवं विधिक जन जागरूकता स्टॉल लगाया गया , जिसमें आम जनमानस को ज्ञानमाला पुस्तक को वितरित कर लोगों को कानूनी जागरूकता कार्यक्रम कानूनी अधिकारों सामाजिक अधिकारों नालसा टोल फ्री नंबर 15100 वह मानव तस्करी वाणिज्य कानूनी सेवाएं 2024 विकलांग बच्चों एवं उनके माता-पिता वह अभिभावक सहित बच्चों के लिए मुक्त कानूनी सहायता एवं सेवाएं निशुल्क विधिक सहायता की पात्रता किशोर न्याय बोर्ड बाल अधिकारों बाल श्रम बाल विवाह आदि विषयों पर कानूनी जानकारी दी गई जिसमें निम्न अधिकार मित्रों पीएलवी कैलाश चंद्र जोशी, प्रेम प्रकाश किलकोटी, नीमा जोशी ,मीना जोशी ,आसिफा ,शैलेश पंत पूरन नाथ एवं मोहम्मद नबी द्वारा उपस्थित रह कर विधिक जानकारियां उपलब्ध कराई गई।

यह भी पढ़ें 👉  सपनों को मिली उड़ान, चार छात्रों ने सीए फाउंडेशन परीक्षा में रचा इतिहास।