जरा हटके नैनीताल रामनगर

सभासद द्वारा लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच स्वास्थ्य शिवर, शिवर मे कई तरह के टेस्ट मुफ्त करे गए, साँथ ही दवाइयां भी मुफ्त दी गयी।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

लम्बे समय से क्षेत्र की माँग पर आज दिनांक 16 अप्रैल को सभासद भुवन सिंह डंगवाल, सभासद कमला ढोंडियाल, सभासद विमला आर्य द्वारा (उत्तराखंड चरेटिबल ऑई हॉस्पिटल) द्वारा निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरी मे लगाया गया, जिसमे नेत्र स्वास्थ्य हेतु डॉ मुजीब आलम (ऑई स्पेस्लिस्ट) व सहायिका शिवानी वेध्य रहे, शिवर मे कई तरह के टेस्ट मुफ्त करे गए, साँथ ही दवाइयां भी मुफ्त दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  *एक CM ऐसा भी, धाकड़ नेतृत्व, संवेदनशील हृदय — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मानवीय चेहरा* *कड़ाके की ठंड में ड्यूटी में तैनात जवानों के बीच, आग तापते हुए बढ़ाया हौसला* *सलामी गार्द में लगे कर्मियों को बेस्ट टर्नआउट, उत्कृष्ट सलामी के लिए किया सम्मानित*

 

नेत्र स्वास्थ्य शिवर का लाभ 53 लोगो द्वारा लिया गया, जिसमे सबसे ज्यादा महिलाओ व बच्चों द्वारा स्वास्थ्य लाभ लिया गया। नेत्र स्वास्थ्य शिवर मे कई लोगो द्वारा चश्मे भी बनाये गए,चश्मो की जाँच हेतु उमेश कुमार जी रहे,सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया की इस तरह के शिवर प्रत्येक जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी मे है।

यह भी पढ़ें 👉  एक जिला–एक उत्सव से लोकसंस्कृति को नई पहचान: सीएम धामी

 

 

जो उनके द्वारा क्षेत्र की जनता हेतु समय समय पर लगाने चाहिए। कार्यक्रम मे भावना डंगवाल, गायत्री उनियाल, मन्नू रैकूनी आदि लोगो ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  मातृ-पितृ भक्ति दिवस पर बोले CM धामी, वरिष्ठजन हमारी संस्कृति के जीवंत वाहक