जरा हटके नैनीताल रामनगर

सभासद द्वारा लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच स्वास्थ्य शिवर, शिवर मे कई तरह के टेस्ट मुफ्त करे गए, साँथ ही दवाइयां भी मुफ्त दी गयी।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

लम्बे समय से क्षेत्र की माँग पर आज दिनांक 16 अप्रैल को सभासद भुवन सिंह डंगवाल, सभासद कमला ढोंडियाल, सभासद विमला आर्य द्वारा (उत्तराखंड चरेटिबल ऑई हॉस्पिटल) द्वारा निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरी मे लगाया गया, जिसमे नेत्र स्वास्थ्य हेतु डॉ मुजीब आलम (ऑई स्पेस्लिस्ट) व सहायिका शिवानी वेध्य रहे, शिवर मे कई तरह के टेस्ट मुफ्त करे गए, साँथ ही दवाइयां भी मुफ्त दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"

 

नेत्र स्वास्थ्य शिवर का लाभ 53 लोगो द्वारा लिया गया, जिसमे सबसे ज्यादा महिलाओ व बच्चों द्वारा स्वास्थ्य लाभ लिया गया। नेत्र स्वास्थ्य शिवर मे कई लोगो द्वारा चश्मे भी बनाये गए,चश्मो की जाँच हेतु उमेश कुमार जी रहे,सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया की इस तरह के शिवर प्रत्येक जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी मे है।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेजों से जमानत दिलाने की साजिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार"

 

 

जो उनके द्वारा क्षेत्र की जनता हेतु समय समय पर लगाने चाहिए। कार्यक्रम मे भावना डंगवाल, गायत्री उनियाल, मन्नू रैकूनी आदि लोगो ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने की रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से भेंट। प्रदेश में संचालित विभिन्न रेल परियोजनाओं के संबंध में की चर्चा।