जरा हटके नैनीताल रामनगर

घायल टाईगर को रेस्क्यू करने में जुटा वन विभाग इको टुरिस्ट जोन फाटो अभी रहेगा बन्द।

Spread the love

सलीम अहमद साहिलसंवाददाता

तराई पष्चिमी डिविजन रामनगर में स्थित ईको टूरिस्ट जोन फाटो में घायल बेंगोल टाईगर ने टूरिस्टों की आवाजाही पर रोक दी हैं। 14 फरवरी को मालधन क्षेत्र में स्थित इको टूरिस्ट जोन फाटो में एक टाईगर के घायल होने की सूचना लगते ही हड़कम्प मच गया और वन विभाग घायल टाईगर को रेस्क्यू करने की कवायद में जुट गया हैं। जिस बेंगोल टाईगर को देखने की हसरत लिए देश विदेश से सैलानी उत्तराखंड के अलग अलग टुरिस्ट जोनों में पहुँचते हैं। उसी घायल बेंगोल टाईगर ने टूरिस्टों की हसरतों पर पानी फेर दिया घायल बेंगोल टाईगर को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की एड़ी छोटी का जोर लगा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने अवैध मदरसों के सत्यापन/सीलिंग ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को किया ब्रीफ, दिए निर्देश।

 

 

प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य ने घायल टाईगर के खतरे को भाँपते हुए टूरिस्टों की सुरक्षा को देखते हुए ईको टुरिस्ट जोन फाटो को घायल टाईगर के रेस्क्यू होने तक बन्द कर दिया है। इको टुरिस्ट जोन फाटो में घूमने की हसरत रखने वाले टूरिस्टों को अभी तोड़ा ओर इन्तेजार करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं व चोरगलिया पुलिस टीम ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार।