स्वीप टीम का प्रयास: जनपद नैनीताल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष अभियान”
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
मतदान प्रतिशत बढाने हेतु जनपद नैनीताल के मतदाताओं के साथ समस्त प्रवासी मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु स्वीप टीम द्वारा चलाया गया विषेश अभियान
आज दिनांक 06.03.2024 को विकास भवन भीमताल, नैनीताल के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी स्वीप नैनीताल की अध्यक्षता में सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जिले के सभी कार्मिको से शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। वही मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में गठित स्वीप टीम के द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त प्रवासी मतदाताओं को दूरभाष के द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 मे मतदान के लिए जागरूक करने के अभियान का सुभारम्भ किया गया ताकि जनपद नैनीताल में मतदान प्रतिशत बढाया जा सके।
जनपद नैनीताल के मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढाने हेतु स्वीप के ब्लाक नोडल अधिकारियों द्वारा नुक्कड़ नाटक, रंगोली, पोस्टर बैनर, तथा बूथ एवेरनेस कार्यक्रम के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देषों के अनुसार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिसकी दैनिक आधार पर जनपद स्तरीय स्वीप टीम के द्वारा रिपोर्टिंग की जा रही है
, साथ ही समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने विभाग से सम्बन्धित समस्त वेबसाइटों तथा प्रत्येक विभागीय पत्राचार में “चुनाव का पर्व देश का गर्व” का लोगो अनिवार्य रूप से अंकित किया जाय। इसके अलावा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सोसल मिडिया के माध्यम से भी जनता को मतदान हेतु जागरूक करने हेतु कहा गया ।