उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

क्रॉप कटिंग से तय होगी किसानों की आमदनी और राहत नीति — कालाढूंगी में हुआ निरीक्षण।

Spread the love

क्रॉप कटिंग से तय होगी किसानों की आमदनी और राहत नीति — कालाढूंगी में हुआ निरीक्षण।

 

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

कालाढूंगी।
शुक्रवार को तहसील कालाढूंगी के ग्राम हिम्मतपुर बैलपड़ाव में किसान मुन्नीदेवी के खेत में धान की फसल की क्रॉप कटिंग की गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शैलेंद्र सिंह नेगी ने स्वयं भाग लेकर फसल उत्पादन के आंकड़े जुटाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एसएसपी मंजुनाथ टी०सी० ने किया सामूहिक गान का आयोजन*

एडीएम नेगी ने कहा कि क्रॉप कटिंग प्रक्रिया के माध्यम से फसल उत्पादन के सटीक आंकड़े प्राप्त किए जाते हैं, जो किसानों के भविष्य निर्धारण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि ये आंकड़े न केवल कृषि नीतियों, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), खाद्यान्न भंडारण और आयात–निर्यात नीति तय करने में उपयोगी होते हैं, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत राशि वितरण में भी आधार का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरकत में पुलिस, मांस प्रकरण के आरोपी मदन जोशी को नोटिस जारी।

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से जुटाए गए आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी सर्वेक्षण का हिस्सा भी बनते हैं।

कार्यक्रम में एसडीएम कालाढूंगी बिपिन चंद्र पंत, तहसीलदार मनीषा मारकाना, अपर सांख्यिकी अधिकारी मीना नेगी, राजस्व उप निरीक्षक तारा चंद्र घिल्डियाल, जीवन चंद्र, रजिस्ट्रार कानूनगो मनोज कुमार जोशी, तथा स्थानीय किसान पंकज नेगी और इंद्र सिंह नेगी सहित कई अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।