उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

भीमताल पुलिस ने गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान*

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

*भीमताल पुलिस ने गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान*

*परिजनों ने पुलिस को कहा धन्यवाद नैनीताल पुलिस*

दिनांक 5.6.24 को 45 वर्षीय महिला निवासी बेतालघाट नैनीताल जो मानसिक रूप से अस्वस्थ थी अपने घर से बिना बताए रात लगभग 11:00 बजे कही चले गई।

यह भी पढ़ें 👉  “एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में सड़कों पर उतरी पुलिस – महिला सुरक्षा व यातायात अनुशासन पर फोकस”

 

 

उक्त महिला थाना भीमताल क्षेत्रान्तर्गत घूमती हुई पाई गई जिससे स्थानीय नागरिकों तथा चीता मोबाइल कर्मचारीगणो की मदद से सुरक्षा के दृष्टिगत थाने लाया गया।

 

पूछने पर महिला अपने परिजनों व अपने निवास स्थान के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रही थी। *थानाध्यक्ष श्री जगदीप नेगी व चीता कर्मचारी गणों व स्थानीय नागरिकों की मदद से* सर्किल के सभी *थानों व सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर* गुमशुदा के बारे में जानने का प्रयास किया गया, तो गुमशुदा राधिका देवी निवासी- सोन गाँव, बेतालघाट नैनीताल की रहना होना पाया गया, परिजनों से सम्पर्क किये जाने व सूचित करने के उपरांत उक्त महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुंभ मेला 2027 के सफल आयोजन हेतु मुख्य सचिव ने जनप्रतिनिधियों, स्टेक होल्डर,श्री गंगा सभा एवं व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लिए गए सुझाव।

*पुलिस टीम-*
1- का0 बहादुर सिंह
2- का0 प्रकाश चन्द्र
3- म0 का0 चम्पा वर्मा