उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल रामनगर

रामनगर में आधार अपडेट बना मुसीबत, तहसील का अधिकृत केंद्र बंद

Spread the love

रामनगर में आधार अपडेट बना मुसीबत, तहसील का अधिकृत केंद्र बंद

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

रामनगर।
क्षेत्र के तहसील परिसर में स्थित अधिकृत आधार केंद्र के लंबे समय से बंद रहने के कारण स्थानीय नागरिकों को आधार कार्ड अपडेट कराने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में रामनगर क्षेत्र में केवल ब्लॉक परिसर, पोस्ट ऑफिस और एक मॉल में स्थित कुल तीन केंद्र ही संचालित हैं, जो बढ़ती मांग के मुकाबले बेहद अपर्याप्त साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड अकादमी में खेल उत्सव, सांसद खेल महोत्सव ने निखारी अंडर-16 खिलाड़ियों की प्रतिभा।

जानकारी के अनुसार इन केंद्रों पर प्रतिदिन मात्र 25 से 30 उपभोक्ताओं को ही आधार अपडेट की सुविधा दी जा रही है, जबकि आधार संशोधन कराने वाले लोगों की संख्या हजारों में है। सीमित स्लॉट होने के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों को कई-कई दिनों तक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। स्थिति यह है कि लोग अपना नंबर सुनिश्चित करने के लिए कड़ाके की ठंड में सुबह पांच से छह बजे ही केंद्रों के बाहर लाइन लगाने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कम भूमि, कम जल में अधिक लाभ—मशरूम ग्राम किसानों के लिए वरदान: सीएम धामी

स्थानीय लोगों का कहना है कि बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए यह इंतजार जोखिम भरा है। सर्द मौसम में घंटों खड़े रहना स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर समस्या बन सकता है। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि तहसील परिसर स्थित आधार केंद्र को शीघ्र पुनः शुरू किया जाए अथवा अतिरिक्त अस्थायी केंद्र खोलकर प्रतिदिन की सीमा बढ़ाई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारेगी नई रणनीति, मुख्य सचिव ने की उच्चस्तरीय बैठक

लोगों का कहना है कि आधार कार्ड आज हर सरकारी योजना, बैंकिंग और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए अनिवार्य दस्तावेज बन चुका है, ऐसे में आधार अपडेट जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव आमजन के लिए बड़ी परेशानी बन रहा है।