उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल हल्द्वानी

85 वर्ष से अधिक आयु के 1076 और 480 दिव्यांग मतदाता घर से देंगे वोट।

Spread the love

नैनीताल जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के 1076 और 480 दिव्यांग मतदाता घर से देंगे वोट।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

नोडल अधिकारी मीडिया/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि दिनांक 08 अप्रेल से 85 वर्ष से अधिक वृद्ध एवम दिव्यांगनों के घर घर जाकर मतदान का कार्य शुरु होगा। 85 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध विधानसभा रामनगर में 69, लालकुआं में 161, हल्द्वानी में 125, कालाढूंगी में 337, भीमताल में 218 और नैनीताल में 166 मतदाता है ।

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने अवैध मदरसों के सत्यापन/सीलिंग ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को किया ब्रीफ, दिए निर्देश।

 

 

वहीं दिव्यांगजन विधानसभा रामनगर में 70, लालकुआं में 84, हल्द्वानी में 51, कालाढूंगी में 49, भीमताल में 137, और नैनीताल में 89 मतदाता है। इन सभी मतदाताओं से डाक मतदान करवाने हेतु नामित मतपत्र टोलियों द्वारा आवेदकों के घर-घर जाकर सुबह 08:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से हमला कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार"