मसूरी उत्तराखंड क्राइम

फर्जी UPSC रिजल्ट के सहारे LBS में ट्रेनिंग लेने पहुंचा युवक, ठगी का शिकार

Spread the love

फर्जी UPSC रिजल्ट के सहारे LBS में ट्रेनिंग लेने पहुंचा युवक, ठगी का शिकार

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

मसूरी। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में यूपीएससी चयन के आधार पर प्रशिक्षण लेने पहुंचा एक युवक फर्जीवाड़े का शिकार निकला। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक को फर्जी यूपीएससी रिजल्ट दिखाकर ठगा गया था।

एलबीएस प्रशासन, मसूरी द्वारा शनिवार को कोतवाली मसूरी को सूचना दी गई कि एक युवक फर्जी यूपीएससी परिणाम के आधार पर संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचा है। सूचना मिलते ही कोतवाली मसूरी से वरिष्ठ उप निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसआईयू मसूरी एवं आईबी टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  *नैनीताल पुलिस का बड़ा खुलासा, SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. की कमान में कानून की पकड़ से कोई बाहर नहीं* *22 लाख के सोने-चाँदी के आभूषण बरामदगी के साथ 04 अंतर्राज्यीय चोर गैंग बेनकाब*

पुलिस ने युवक से पूछताछ कर उसके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की गहन जांच की। जांच में स्पष्ट हुआ कि युवक फर्जी यूपीएससी रिजल्ट के आधार पर एलबीएस में ट्रेनिंग लेने आया था और वह स्वयं धोखाधड़ी का शिकार है। युवक अपने माता-पिता एवं आवश्यक सामान के साथ मसूरी पहुंचा था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से मुख्यमंत्री ने किया फ्लैग ऑफ

आवश्यक पूछताछ हेतु युवक को कोतवाली मसूरी लाया गया। थाने में हुई पूछताछ में युवक के उच्च शिक्षित होने तथा वर्तमान में एक निजी कंपनी में कार्यरत होने की जानकारी सामने आई। युवक ने पूरे मामले को लेकर पुलिस को एक लिखित प्रार्थना पत्र भी सौंपा।

ऐसे हुई ठगी

जांच में सामने आया कि पुष्पेंद्र सिंह पुत्र राकेश कुमार सिंह द्वारा यूपीएससी परीक्षा में चयन का झांसा देकर युवक से ₹13,000 नकद तथा ₹14,564 यूपीआई के माध्यम से प्राप्त किए गए। इसके बाद व्हाट्सएप के जरिए युवक को फर्जी यूपीएससी रिजल्ट भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  परिवार रजिस्टर में अनियमितताओं पर धामी सरकार का सख़्त एक्शन, प्रदेशव्यापी जांच के निर्देश।

दर्ज हुआ मुकदमा

कोतवाली मसूरी में इस मामले में मु.अ.सं. (जीरो) 00/2026, धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई के लिए प्रकरण को संबंधित राज्य को प्रेषित किया जा रहा है।