लालकुआं उत्तराखंड क्राइम

लालकुआं पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।

Spread the love

लालकुआं पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल के आदेशानुसार जिले में अवैध नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत लालकुआं थाना प्रभारी निरीक्षक डी. आर. वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रदीप मिर्धा पुत्र प्रफुल्ल मिर्धा, निवासी राजीव नगर, बंगाली कॉलोनी, लालकुआं को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के जंगलों से जल्द हटेगा अवैध कब्जा, वन विभाग का बुलडोजर तैयार।

 

 

 

गश्त के दौरान रेलवे पुराने ठोकर के पीछे संदिग्ध गतिविधियों में पकड़े गए प्रदीप मिर्धा के पास से पुलिस ने 20 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल सम्पादन हेतु जिला मुख्यालय स्थित, दीवानी न्यायालय परिसर में, जिला बार संघ, आ टी ओ, एवं पुलिस विभाग, इंश्योरेंस कंपनियों, बैंक के साथ विशेष बैठक की गई।

 

 

 

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:

  • उप निरीक्षक दीपक बिष्ट
  • हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह
  • कांस्टेबल चंद्रशेखर

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर रोकथाम के प्रयासों को मजबूती मिली है।