खटीमा उत्तराखंड जरा हटके

बिना टेंडर के ही राजस्व विभाग द्वारा गिरा दी गई बिल्डिंग।

Spread the love

बिना टेंडर के ही राजस्व विभाग द्वारा गिरा दी गई बिल्डिंग।

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

 

खटीमा (उधम सिंह नगर) पुरानी तहसील कैंपस में जिर्ण सीर्ण पड़े इमारतो को जहां तहसील प्रशासन साफ करने में जुटा है वही पुरानी तहसील कैंपस में एक मामला तहसील प्रशासन का सामने आया जिसमें तहसील प्रशासन ने एक बिल्डिंग को बिना टेंडर के ही गिरा दिया गौरतलब कि जब राजस्व विभाग द्वारा कोई पुरानी बिल्डिंग गिराई जाती है तो उससे पहले टेंडर प्रक्रिया होती है

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने किया स्किल हब सहसपुर का निरीक्षण, एक माह में पूर्ण क्षमता उपयोग के निर्देश

 

 

वहीं उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि आचार संहिता के कारण इसका टेंडर नहीं पढ़ पाया है अब इसका मलवा उठाने के लिए टेंडर किया जाएगा लेकिन वही जो बिल्डिंग धराशाई की गई थी उसका भी मालवा शासन के द्वारा हटा दिया गया है देखने वाली है बात है कि प्रशासन किस चीज का टेंडर करेगा