खटीमा उत्तराखंड जरा हटके

सीओ खटीमा  बीर सिंह का हुआ प्रमोशनlमिला अशोक स्तंभ “सीओ से बने एड.एस.पी।

Spread the love

सीओ खटीमा  बीर सिंह का हुआ प्रमोशनlमिला अशोक स्तंभ “सीओ से बने एड.एस.पी।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

सीओ सिटी खटीमा  बीर सिंह को उत्तराखंड शासन द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (CO) से अपर पुलिस अधीक्षक (AdSP) के पद पर पदोन्नत किया गया है l

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ को मिली बड़ी उड़ान — नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण के लिए एएआई और राज्य सरकार में एमओयू

 

इस क्रम में आज एसएसपी डॉ० मंजुनाथ टी सी, एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल व एसपी काशीपुर अभय सिंह द्वारा बीर सिंह के कंधों पर अशोक स्तंभ लगाया गया व उनको बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  रजत जयंती समारोह में बोले प्रधानमंत्री मोदी — उत्तराखंड अब उत्कर्ष के कालखंड में

 

मीडिया सैल
उधमसिंह नगर पुलिस