काशीपुर उत्तराखंड उधम सिंह नगर

काशीपुर में महिला पर एसिड अटैक: पति ने मायके में पहुंचकर किया हमला, अस्पताल में भर्ती।

Spread the love

काशीपुर में महिला पर एसिड अटैक: पति ने मायके में पहुंचकर किया हमला, अस्पताल में भर्ती।

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक        

काशीपुर में बीती रात एक महिला पर उसके पति द्वारा उसके मायके पहुंचकर उस पर एसिड अटैक किए जाने का मामला प्रकाश में आया है घटना के बाद एसिड अटैक से पीड़ित महिला आनन फानन में काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

 

आपको बताते कि पीड़ित घायल महिला रुबीना बानो की काशीपुर के मोहल्ला विजयनगर नई बस्ती निवासी माँ मुन्नी देवी के मुताबिक उनके पति की 17 साल पहले मौत हो चुकी है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के स्वार के मानपुर निवासी अकील अहमद पुत्र दलील अहमद के साथ की थी। शादी के बाद से ही अकील ने बाइक बेच दी थी और कार की मांग करते हुए 4 लाख रुपये लाने के लिए उनकी बेटी रुबीना के साथ मारपीट करता था। बीते शनिवार के दिन अकील रुबीना बानो को काशीपुर स्थित उसके मायके छोड़ कर गया था। आज फोन पर उसने एसिड अटैक करने की धमकी दी थी जिसके बाद आज शाम है वह रुबीना बानो के मोहल्ला विजयनगर नई बस्ती स्थित घर पर पहुंचा और रूबीना पर एसिड अटैक कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव परिणाम घोषणा से पहले प्रशासन अलर्ट, धारा 163 लागू।

 

 

उन्होंने कहा कि रुबीना का ससुर दलील अहमद और उसका देवर आमिर भी उसके साथ मारपीट करता था। घायल रुबीना को लेकर आसपास के लोग आनन फानन में काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सालय के ईएमओ डॉक्टर हिमांशु चौधरी ने बताया कि शाम एक 34 वर्षीय महिला को यहां लाया गया है। घायल महिला के परिजनों के मुताबिक उस पर एसिड अटैक हुआ है। उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट सर्जन की ओपिनियन के बाद ही एसिड अटैक की पुष्टि हो पाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अध्यक्ष पद भाजपा को, उपाध्यक्ष पद कांग्रेस को—टॉस से तय हुआ नतीजा।

 

वहीं घायल महिला के परिजनों के द्वारा बताई गई घटना के आधार पर फिलहाल महिला का मेडिकल एसिड अटैक के आधार पर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: हादसों पर अंकुश लगाने में नाकाम ARTO और परिवहन विभाग, अवैध वाहन दौड़ रहे बेखौफ।