प्रेमी से मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र के गंगापुर इलाके में रविकांत पांडेय की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। हत्यारे ने पहले मृतक की पत्नी से नजदीकी बढ़ाई।
फिर उसे पता चलने और विरोध करने पर हत्याकांड की साजिश रची और शराब पिलाने के बाद सर्जिकल ब्लेड से गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर इस केस का खुलासा कर दिया है।एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि नौबस्ता पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। पूछताछ के दौरान प्रियंका ने बताया कि मछरिया बरकाती मस्जिद के पास रहने वाले पति के दोस्त अनस हाशमी से घर आने जाने के दौरान उसकी नजदीकी बढ़ गई।
पति गुजरात के राजकोट में नौकरी करता था। इसलिए बहाने से अनस का घर में आना-जाना बढ़ा और दोनों के अवैध संबंध हो गए। मोहल्ले के लोगों ने इस बात की जानकारी दी तो रविकांत करीब 15 दिन पहले घर आ गया और उसने विरोध जताते हुए अनस से मेलजोल खत्म कर दिया। इसके बाद 1 सितंबर को अनस साजिश के तहत रविकांत को शराब पिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। दोनों ने जमकर शराब पी और हंसपुरम नहर किनारे झाड़ियों के पास टॉयलेट करने के बहाने रुका और पहले रविकांत की गर्दन दबाई, फिर सर्जिकल ब्लेड मारकर हत्या कर दी।
इसके बाद शव झाड़ियों में छिपाकर मौके से भाग निकला। बता दें, गल्लामंडी निवासी सिक्योरिटी गार्ड रविकांत पांडेय (37) एक सितंबर की शाम संदिग्ध हालात में लापता हुए थे। इसके बाद तीन सितंबर को हंसपुरम के गंगापुर में नहर किनारे झाड़ियों में शव पड़ा मिला था।
पुलिस के अनुसार हत्या करने के बाद खून से सनी हालत में अनस प्रियंका से मिलने पहुंचा। वहां हाथ पकड़ने के दौरान प्रियंका के हाथों में भी उसके ही पति का खून लग गया था। दोनों ने हाथ मुंह धोने के बाद कुछ देर रुकने के बाद अपने घर चला गया। फिर करीब साढ़े दस बजे प्रियंका ने परिजनों को गुमशुदगी की सूचना दी।