कानपुर उत्तर प्रदेश क्राइम

दोस्तों के संग मिलकर पति ने करवाई पत्नी की हत्या आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

दोस्तों के संग मिलकर पति ने करवाई पत्नी की हत्या आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

कानपुर देहात के शिवली कस्बे में मायके से पत्नी को मासूम बेटी संग लेकर निकले पति ने साथियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी। शव को नहर रोड के किनारे फेंका और फिर खुद को ब्लेड मारकर घायल कर पत्नी के अपहरण की झूठी कहानी रच सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने सच कबूल दिया।

 

 

 

पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ और उसके साथियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने महिला का शव भी बरामद कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के एक-दूसरे के चरित्र पर शक और घरेलू कलह बात सामने आई है। घटना शिवली थाना क्षेत्र के केशरी निवादा गांव के पास मंगलवार रात हुई।

 

यह भी पढ़ें 👉  महिला अपराधों व नाबालिगों से छेड़छाड़ इत्यादि के मामले में महिला आयोग अध्यक्ष ने की सख्त कार्रवाई की पैरवी

 

कानपुर नगर के चौबेपुर क्षेत्र के पनऊपुरवा गांव निवासी रमन पाल चौबेपुर में ही एक फैक्टरी में सफाई कर्मी है। उसकी शादी रूरा थाना के गहलों जर्बी गांव के कमलेश पाल की बेटी सरिता (30) के साथ साल 2018 में हुई थी। उनके चार साल की बेटी अनिका है। पिछले दिनों सरिता बेटी के साथ मायके गई थी।मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे रमन ने फोन कर सरिता बेटी संग गांव के बाहर बुलाया। सरिता बेटी को लेकर वहां पहुंची, तो रमन दोनों को बाइक पर बिठाकर पनऊपुरवा गांव की तरफ चल दिया। रात 8:15 बजे रमन ने फोन कर ससुर कमलेश को खबर दी कि बदमाशों ने उसे घेरकर पीटा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में गुस्साये ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग का किया घेराव।

 

 

 

चाकू से हमला किया है।शिवली के केसरी निवादा पुल से नहर पटरी मैथा की तरफ से घटना हुई है। कमलेश मौके पर पहुंचे, तो रमन और अनिका मिले, लेकिन सरिता गायब थी। कमलेश के पूछने पर रमन ने बताया कि दो लोग बाइक से सरिता को उठा ले गए है। पुलिस को भी रमन कुछ नहीं बता सका। पुलिस ने घायल रमन का शिवली सीएचसी में इलाज कराया।कमलेश के दमाद पर सरिता को गायब करने और अनहोनी का शक जताने पर पुलिस ने रमन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।

 

 

कुछ देर बाद रमन से सरिता की दो साथियों के साथ मिलकर गला घोटकर हत्या कर शव नहर किनारे फेंकने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने बुधवार की सुबह उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया।घटना की सूचना पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय समेत कई अफसरों ने मौके पर पहुंच कर जांच की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। मौके पर पहुंचा खोजी कुत्ता भी हत्यारों का सुराग नहीं दे सका।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल की सख्ती और पुलिस की कड़ी चेकिंग का दिखा असर, बनभूलपुरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल संग एक मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार

 

 

थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि सरिता के पिता की तहरीर पर रमन और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण और साजिश रचने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आगे हत्या व अन्य धाराओं का इजाफा दर्ज एफआईआर में किया जाएगा। मामले की जांच गहनता से की जाएगी।