जरा हटके रूद्रपुर

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 09 जुलाई को आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा को इलैक्शन मॉड की तर्ज पर कराया सम्पन्न ।

Spread the love

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 09 जुलाई को आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा को इलैक्शन मॉड की तर्ज पर कराया सम्पन्न ।

 

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

रूद्रपुर  उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 09 जुलाई को आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा को इलैक्शन मॉड की तर्ज पर सम्पन्न कराया जाये ताकि परीक्षा को नकलविहीन व पारदर्शिता से सम्पन्न कराया जा सके। यह बात जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु केन्द्र व्यवस्थापकों तथा पर्यवेक्षकों की डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार बैठक लेते हुए कही।

 

 

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 09 जुलाई को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा को नकलविहीन, पूरी पारदर्शिता तथा निष्पक्षता से सम्पन्न कराया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य में छोटी से छोटी लापरवाही भी क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा से करना सुनिश्चित करें। उन्होने स्पष्ठ निर्देश देते हुये कहा कि परीक्षा पारदर्शी तरीके से सफलतापूर्वक सम्पन्न हो, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा दिवस पर परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मासिक अपराध गोष्ठी में SSP नैनीताल ने दी सख्त निर्देश, महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता

 

 

 

उन्होंने कहा कि परीक्षा की ड्यूटी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, जिसका निर्वहन बड़ी जिम्मेदारी से करना है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित समय के अनुरूप ही अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश होना चाहिए। निर्धारित समय के बाद कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने निर्देशित करते हए कहा कि परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु लगे कर्मिकों की सूची पुलिस विभाग को अवश्य उपलब्ध कराई जाये।

 

 

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र में पेपर आयोग के दिशा-निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन करते हुए खोले जाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा का आयोजन जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही करवाया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी कर्मचारी के पास मोबाइल न हो। परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई फोटो स्टेट की दुकान खुली न रहें। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर ड्îूटी देने वाले अधिकारी व कर्मचारी अपने साथ आईडी कार्ड जरूर लायें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हों।

यह भी पढ़ें 👉  "एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए रात्रि चेकिंग अभियान जारी"

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन तथा ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी या किसी भी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल गैजेट परीक्षा केन्द्र पर लाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केन्द्र के बाहर इस सम्बन्ध में बड़े अक्षरों में नोटिस लगाकर यह स्पष्ट कर दिया जाये कि आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित परीक्षार्थियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मचारियों तथा अधिकारियों के अतिरिक्त किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश न करने दिया जाये। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन हेतु आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के लिए समय सारिणी जारी, परिसीमन प्रस्ताव 27 से 30 अगस्त तक तैयार होंगे

 

 

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी जय भारत सिंह ने बताया कि जनपद मे भर्ती परीक्षा में 25471 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी जायेगी जिसके लिए जनपद में 66 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि किच्छा में 09, खटीमा में 11, रूद्रपुर में 19, काशीपुर में 22 तथा गदरपुर 05 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि तहसीलदार काशीपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, किच्छा, खटीमा को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जबकि 9 सैक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे गये हैं। उन्होंने बताया कि 66 केन्द्र व्यवस्थापक तथा 66 पर्यवेक्षकों की तैनाती करने के साथ ही 16 पर्यवेक्षक रिजर्व रखे गए हैं। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, आयोग के प्रतिनिधि बृजलाल बहुगुणा, रवि मनराल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
———————————————

अहमद नदीम जिला सूचना अधिकारी ऊधम सिंह नगर, फो0न0- 05944-250890