जरा हटके भीमताल

नगर पंचायत अंतर्गत ड्रेनेज सिस्टेम में प्रभावी सुधार एवं प्रकृति अमानवीयों से नगर की सुरक्षा करने की माँग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी को दिया ज्ञापन।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

भीमताल नगर पंचायत अंतर्गत ड्रेनेज सिस्टेम में प्रभावी सुधार एवं प्रकृति अमानवीयों से नगर की सुरक्षा करने की माँग सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी से ज्ञापन सौंपकर आज प्रत्यक्ष की
*मुख्य विकास अधिकारी डॉ तिवारी ने जिला प्रशासन के तहत नगर से संबंधित विभागों के साथ संपूर्ण नगर के ड्रेनेज पर तत्काल प्रभावी योजना तैयार होने की बात कही साथ ही नगर क्षेत्र अंतर्गत एवं उसकी सीमाओं पर फैके जा रहे मिट्टी-मैटीरियल पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए* भीमताल पिछले कई सालों से ड्रेनेज सिस्टेम की मार झेल रहा है, पिछली चार-पांच बरसातें नगर पंचायत अंतर्गत कई वार्डो में लोगों ने भय के साथ गुजारी है,।

यह भी पढ़ें 👉  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का RIMC देहरादून में कैडेट्स को संबोधन: जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए ताकत और ज्ञान का विकास करें।

 

 

 

 

 

नगर क्षेत्र भीमताल की सीमा सातताल मेहरा गाँव से लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर तल्लीताल सीमा और उधर नौकुचियाताल चनौती तक जगह-जगह आने वाले गधेरो, नालों से हर साल मुसीबत बन रहा है , ब्लाक रोड, कुआंताल, गोरखपुर छेत्र, मल्लिताल बाजर में घरों तक नालों, सड़कों का पानी घुस रहा है।

 

 

 

यह भी पढ़ें 👉  SP नैनीताल के निर्देश पर शहर में कड़ी चेकिंग और गश्त जारी

 

नगर के प्रत्येक वार्ड में नालों, पहाड़ों से आने वाले पानी से भू कटाव हो रहा है, नगर क्षेत्र के सभी लोग काफी परेशान है, इस सम्बंध में आज नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी से मिले और उन्हें विस्तृत ज्ञापन सौंपकर नगर पंचायत भीमताल के संपूर्ण ड्रेनेज पर कार्य करवाने कि मांग की, साथ ही बृजवासी ने पूरे नगर के नौ के नौ वार्डो का ड्रेनेज सिस्टेम बिगड़ने से हो रहे अत्यधिक नुकसान का आँखों देखा हाल मुख्य विकास अधिकारी को बताया और बाहरी ठेकेदारों द्वारा नगर की सीमाओं एवं अंतर्गत फैके जा रहे मट्टी-मैटीरियल पर रोक लगाने कि माँग की!

 

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक"

करकोटक पहाड़ी से वार्ड 2 रामनिवास वाले नाले एवं खुटानी नाले पर रोकथाम कि गुजारिश की, मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन संपूर्ण नगर पंचायत भीमताल के संपूर्ण ड्रेनेज सिस्टेम सुधार एवं निर्माण कार्यो के लिए योजना तैयार कर रहा है जल्द ही इस पर काम होगा साथ ही नगर के अंतर्गत एवं सीमाओं पर मट्टी मैटीरियल फैंकने वालों पर उचित कार्यवाही कर रोकथाम की जायेगी l