बरेली उत्तर प्रदेश जरा हटके

सेवानिवृत्त हुए 16 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव द्वारा समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए।

Spread the love

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल,

सेवानिवृत्त हुए 16 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव द्वारा समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

बरेली 31 जुलाई, 2023ः इज्जतनगर मंडल पर माह जुलाई, 2023 में सेवानिवृत्त हुए 16 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने मैत्री सामुदायिक केंद्र, इज्जतनगर के प्रेक्षागृह में समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को सलाह दी कि समापक भुगतान के मद में उन्हें प्राप्त हुई धन राशि उनके पूरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। अतः वे इस राशि का निवेश सरकारी बैंकों, सरकारी योजनाओं या सरकारी उपक्रमों में ही करें। यदि कोई भी संबंधी अथवा मित्र या व्यक्ति आपको गलत तरह से गुमराह करके समापक राशि का निवेश अन्यत्र कराना चाहता है तो सीधे इन्कार कर उनकी बातों में न आयें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार उनके लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर वे बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। इस समारोह में अशोक कुमार; स्टेशन अधीक्षक, फतेहगढ़ को रु. 1,19,140/- का संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पंपापुरी से एक थैला एक थाली अभियान का किया शुभारंभ।

 

 

 

सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों में सर्वश्री तीरथ राज, ट्रैकमेंटेनर, हाथरस; नरेंद्र कुमार सक्सेना, गार्ड पैसेंजर, बरेली सिटी; शशि कुमार मिश्रा, प्रवर गार्ड पैसेंजर, कासगंज, राम सजन, स्टेशन अधीक्षक, शाही; अशोक कुमार; स्टेशन अधीक्षक, फतेहगढ़; जसवंत सिंह अरुण, स्टेशन अधीक्षक, कल्याणपुर; विमल कुमार वर्मा; स्टेशन अधीक्षक, कायमगंज; राजेश्वरी देवी, स्टेशन खलासी, लालकुआं; सियादुलारी, हेल्पर (सिगनल), फतेहगढ़; हरीराम, सेफ्टी काउंसलर, इज्जतनगर; बलियाराम, वरिष्ठ टीएमसी (सिग्नल), पीलीभीत; रविंद्र पाल सिंह, मुख्य कार्यालय अधीक्षक (कार्मिक), इज्जतनगर; आलोक कुमार; वरिष्ठ अनुवादक (राजभाषा), इज्जतनगर; मुस्ताक अली, तकनीशियन (लोको शेड), इज्जतनगर; घनश्याम, टेक्नीशियन (लोको शेड), इज्जतनगर; पंकज कुमार, तकनीशियन, लालकुआं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मानसिक स्वास्थ्य अधिकारों की रक्षा: MHCA 2017 का महत्व

 

 

 

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अरुण कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समाडि) निकुंज सक्सेना, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषी पांडेय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्रीमती नीतू, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ईएनएचएम) शुभम कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह तथा मान्यता प्राप्त यूनियन नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त समारोह का संचालन किया।

यह भी पढ़ें 👉  सुशासन सप्ताह के तहत "प्रशासन चला गाँव की ओर" शिविर का आयोजन