उत्तराखंड जरा हटके दिनेशपुर

क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का  हुआ आयोजन।

Spread the love

क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का  हुआ आयोजन ग्राम सभा आनंद खेड़ा में विधायक शिव अरोरा और कुल्हा ग्राम सभा में विधायक अरविंद पांडे कार्यक्रम में हुए शामिल

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

दिनेशपुर। मेरी मारी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कूल्हा में विधायक अरविंद पाण्डेय ने शहीदों की स्मृति में स्थापित शिला फलकम पर पुष्प अर्पित करके क्षेत्र के शहीद मनोज रावत, उमरॉव सिंह, जय सिंह, अशोक शाही को नमन किया। साथ ही शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं आनंद खेड़ा ग्रामसभा में विधायक शिव अरोरा ने ग्राम आनंद खेड़ा नंबर 2 के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों के साथ शहीदों की स्मृति में स्थापित शिला फलकम पर श्रद्धासुमन अर्पित किये, और माटी वंदन के तहत पंचप्रण प्रतिज्ञा ली। वहीं उन्होंने पूर्व सैनिकों को फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विधायक शिव अरोरा ने बताया कि देश प्रेम उसके प्रति समाज के हर व्यक्ति के समर्पण के लिये मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम एक अच्छी पहल है हम सभी को इस अभियान से जुड़ना चाहिए। कार्यक्रम का अध्यक्षता ग्राम प्रधान चौधरी इंद्रपाल सिंह ने की।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में संपर्क मार्ग और आधारभूत विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री धामी की स्वीकृति

 

इस मौके पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तम दत्ता, जिला महामंत्री अमित नारंग, सुदर्शन विश्वास, जिला पंचायत सदस्य अमित विश्वास, ग्राम विकास अधिकारी पार्वती चंद, शिखा राय, रीवा हाल्दार, दुर्गा बक्शी, पूर्णिमा हाल्दार, रामदेव गुप्ता, विजेंद्र सिंह, गोपाल कुमार, दिवस हाल्दार, शिवा राणा, केशव वैध, आरती व्यापारी सविता बढ़ाई, संध्या हाल्दार, दीपमाला सहित दर्जनों महिला समूह की महिलाएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विजन उत्तराखण्ड @2047: मुख्य सचिव ने विकास के लिए नई नीतियों पर जोर दिया

 

वही नगर पंचायत दिनेशपुर में थाने के सामने नगर पंचायत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिला फलकम पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान शहीद कांस्टेबल अरुण मौर्य और अनिल ढाली के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष सीमा सरकार, थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय, हिमांशु सरकार, हीरा जंगपांगी आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसिक स्वास्थ्य अधिकारों की रक्षा: MHCA 2017 का महत्व