किडनी कैंसर के प्रति जागरूक हुआ हरिद्वार – मैक्स हॉस्पिटल की अहम पहल।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हरिद्वार, विश्व किडनी कैंसर दिवस के अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने एक विशेष जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को किडनी कैंसर के लक्षण, जोखिम और आधुनिक इलाज के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में इस बीमारी को लेकर जागरूकता बढ़ाना और समय रहते जांच व इलाज की आवश्यकता को उजागर करना रहा।
इस मौके पर डॉ. तारीक नसीम, प्रिंसिपल कंसल्टेंट, यूरोलॉजी विभाग, ने बताया कि –
“किडनी कैंसर के लक्षण अक्सर धीरे-धीरे सामने आते हैं और कई बार शुरुआती चरणों में स्पष्ट नहीं होते। पेशाब में खून आना, बिना कारण वजन घटना, कमर या पीठ के एक ओर दर्द, भूख में कमी, बार-बार बुखार आना आदि इसके सामान्य लक्षण हैं, जिन्हें नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए।”
उन्होंने आगे बताया कि आज रोबोटिक सर्जरी जैसे अत्याधुनिक विकल्पों के चलते इस बीमारी का इलाज पहले की तुलना में कहीं अधिक सटीक, सुरक्षित और प्रभावी हो गया है। जहाँ पहले मरीज की पूरी किडनी निकालनी पड़ती थी, वहीं अब उन्नत तकनीकों के ज़रिए सिर्फ ट्यूमर को हटाकर किडनी को संरक्षित किया जा सकता है। इससे मरीज की रिकवरी तेज़ होती है और जीवन की गुणवत्ता बेहतर बनी रहती है।
डॉ. तारीक नसीम ने यह भी कहा कि हाई ब्लड प्रेशर, धूम्रपान, मोटापा और पारिवारिक इतिहास किडनी कैंसर के प्रमुख जोखिम कारक हैं, इसलिए इनसे जुड़े लोगों को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि यह पहल “जागरूकता से बचाव की ओर” की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है। मैक्स हॉस्पिटल ने आमजन से अपील की कि वे लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें और नियमित रूप से विशेषज्ञों से स्वास्थ्य सलाह लें।
कुल मिलाकर, यह कार्यक्रम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की उपलब्धियों से अवगत कराने में सफल रहा।