उत्तराखंड जरा हटके

समान शिक्षा के लिए कदम: धारकोट में मुफ्त स्टेशनरी का ऐलान”

Spread the love

समान शिक्षा के लिए कदम: धारकोट में मुफ्त स्टेशनरी का ऐलान”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

ग्रामीण अंचलों में शिक्षा को प्रोत्साहन देने और विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने हेतु धारकोट ग्राम में एक सराहनीय पहल शुरू की गई है। सेरामांडे ग्राम विकास समिति (पंजीकृत) ने प्राथमिक विद्यालय, ग्राम धारकोट के सभी छात्रों को निःशुल्क स्टेशनरी वितरित करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को, सभी तैयारियाँ पूरी।

समिति के अध्यक्ष महेश चंद काला ने विद्यालय प्रधानाचार्य को पत्र प्रेषित कर इस योजना की जानकारी साझा की और सहयोग का आग्रह किया। समिति ने गणेश चंद्र काला और नरेश फन्याल को अधिकृत किया है जो विद्यालय प्रशासन के साथ समन्वय कर स्टेशनरी का वितरण सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया पंचायत चुनाव में मतदान, माताजी के साथ डाले वोट

इस वितरण अभियान में छात्रों को आवश्यक शैक्षिक सामग्री जैसे कॉपियाँ, पेंसिल, पेन और अन्य जरूरी स्टेशनरी प्रदान की जाएगी। महेश चंद काला ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी छात्र संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे।

स्थानीय अभिभावकों, शिक्षकों और ग्रामवासियों ने इस पहल की सराहना की है। उनका मानना है कि इस प्रकार के सामाजिक प्रयासों से न केवल बच्चों को पढ़ाई में सहायता मिलेगी, बल्कि शिक्षा को मजबूत सामाजिक आधार भी प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बस अड्डे की अव्यवस्था के खिलाफ जनता लामबंद, जल्द समाधान की मांग।

समिति ने आशा जताई है कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रहेंगे और क्षेत्र की शैक्षिक स्थिति को और सशक्त बनाएंगे।