उत्तर प्रदेश जरा हटके

उत्तर प्रदेश में बढ़ेगा कोहरा, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया अलर्ट”

Spread the love

उत्तर प्रदेश में बढ़ेगा कोहरा, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया अलर्ट”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

उत्तर प्रदेश में दिल्ली से आ रही प्रदूषित हवाओं का असर बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का असर देखा गया। उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों जैसे सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के इलाकों में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  2027 कुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

 

 

 

मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में विशेष रूप से कोहरे की स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, गोंडा, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल और आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  2027 कुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

 

 

मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सतर्क रहने और गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।