जरा हटके रूद्रपुर

जिलाधिकारी उदयराज सिंह  समस्याओं के निस्तारण हेतु विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित एवं किये जा रहे कार्यों की जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा की।

Spread the love

जिलाधिकारी उदयराज सिंह  समस्याओं के निस्तारण हेतु विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित एवं किये जा रहे कार्यों की जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा की।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

रूद्रपुर 03 अगस्त, 2023- जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने टूरिस्ट डेस्टिनेशन बोर जलाशय एवं गूलरभोज क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण हेतु विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित एवं किये जा रहे कार्यों की जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा की। समीक्षा बैठक में दौरान क्षेत्रीय विधायक अरविन्द पाण्डे तथा गूलरभोज की चैयरमेन सीमा सरकार, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा भी मौजूद रही।

 

बैठक में क्षेत्रीय विधायक अरविन्द पाण्डे ने कहा कि वन क्षेत्र में आने वाले 10 गांवों की एक ही रोड कनेक्टिविटी होने से वनों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा और अतिक्रमण की संभावना भी नहीं रहेगी। उन्होंने गदरपुर में महाविद्यालय की स्थापना हेतु धरमपुर-विजय नगर में भूमि चिन्हित करने का सुझाव दिया। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों हेतु खादी जा रही सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सही कराने, गदरपुर बायपास में अण्डरपास तथा सर्विस लेन की सफाई कराने, गूलरभोज नगर पंचायत का ड्रेनेज सिस्टम सही कराने, सकेनिया मन्दिर परिसर में संचालित पुलिस चौकी के लिए अन्यत्र भूमि चिन्हत करने आदि की मांग की।

 

यह भी पढ़ें 👉  "एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए रात्रि चेकिंग अभियान जारी"

 

जिलाधिकारी ने कोपा बसन्ता तथा कोपा मुनस्यारी क्षेत्र में पुलिया निर्माण तथा 10 गांवो को एक ही रास्ता बनाने हेतु संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर तैयार डीपीआर जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि वन विभाग के मानकों के अनुसार कार्य कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने महाविद्यालय के लिए धरमपुर-विजयपुर में भूमि तलाशने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य करा रहे पेयजल निगम तथा जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनहित में समयबद्धता से कार्य पूर्ण हों तथा जिन क्षेत्रों में काम हो गए हैं, उन सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सही किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि ठैकेदारों की सिक्योरिटी धनराशि जब्त रहे ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सामने आने पर उचित कार्यवाही की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी में क्रेता विक्रेता कार्यशाला का आयोजन

 

 

 

उन्होंने गदरपुर बायपास में अण्डर पास तथा सर्विस लेन की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश परियोजना निदेशक एनएचएआई को दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विदेश संपर्क-स्टेट आउटरीच कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग

 

बैठक में क्षेत्रीय विधायक अरविन्द पाण्डे तथा गूलरभोज की चैयरमेन सीमा सरकार, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अनादि निरंजन, योगेश पानू, हिमांशु सरकार के अलावा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
————————————————
अहमद नदीम, जिला सूचना अधिकारी, उधमसिंह नगर, फोन नं0-05944-250890