
सीएम धामी जीवनदीप आश्रम पहुंचे, धार्मिक-सामाजिक महोत्सव का किया शुभारंभ
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रुड़की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित भव्य पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी सभागार, श्री सिद्धबली हनुमान द्वार एवं शहीद चौक का लोकार्पण व उद्घाटन किया। उन्होंने घोषणा की कि मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहे का नाम अब ‘शहीद चौक’ होगा।
संत समाज जीवन्त तीर्थ—सीएम धामी
मुख्यमंत्री ने संत-महात्माओं एवं उपस्थित श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि संत समाज जीवन्त तीर्थ की भाँति समाज को सत्पथ की ओर प्रेरित करता है।
उन्होंने परमपूज्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज को नमन करते हुए कहा कि संतों की दिव्य उपस्थिति मन व आत्मा को ऊर्जा प्रदान करती है।
महोत्सव में आध्यात्मिक-सामाजिक कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने बताया कि जीवनदीप सेवा न्यास द्वारा आयोजित इस महोत्सव में शतचंडी महायज्ञ, श्री भक्तमाल कथा, 1100 बालिकाओं का पूजन, पाठ्य सामग्री वितरण एवं पाँच कन्याओं के सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रम समाज को सेवा-भावना का संदेश दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी की प्रेरणा से न्यास शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार, महिला सशक्तिकरण एवं गौ-संरक्षण के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।
सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण—प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वभर में भारत की सनातन संस्कृति का गौरव बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि—
-
राम मंदिर निर्माण,
-
बद्रीनाथ–केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण,
-
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर,
-
महाकाल लोक निर्माण
जैसी पहलें सांस्कृतिक चेतना के पुनर्जागरण के ऐतिहासिक कदम हैं।
उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की दिशा में कार्य
सीएम धामी ने बताया कि राज्य सरकार केदारखंड–मानसखंड मंदिर क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण, यमुनातीर्थ स्थल के पुनरुद्धार, हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर, शारदा कॉरिडोर निर्माण और दून विश्वविद्यालय में ‘‘सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज’’ की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।
सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा—कड़े कानून लागू
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सामाजिक संरचना और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि—
-
धर्मांतरण विरोधी कानून,
-
सख्त दंगारोधी कानून,
-
नकल विरोधी कानून,
-
समान नागरिक संहिता (UCC)
लागू किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि लैंड जिहाद के खिलाफ अभियान में 9,000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि मुक्त कराई गई, अवैध गतिविधियों में संलिप्त 250 से अधिक मदरसे सील किए गए तथा मदरसा बोर्ड समाप्त करने का निर्णय लिया गया है, जिसके बाद 1 जुलाई 2026 से गैर-मानक मदरसे स्वतः बंद हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ‘‘ऑपरेशन कालनेमि’’ के अंतर्गत सनातन धर्म को बदनाम करने वालों पर कठोर कार्रवाई जारी है।
श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ‘‘विकल्प रहित संकल्प’’ के साथ राज्य को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।






















