जरा हटके हरिद्वार

गंगा में राफ्टिंग का लुत्फ पर्यटक नहीं उठा सकेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने संचालकों की सहमति लेकर गंगा में राफ्टिंग पर लगाई रोक।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

होली के दिन थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत गंगा में राफ्टिंग का लुत्फ पर्यटक नहीं उठा सकेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने संचालकों की सहमति लेकर 8 मार्च को गंगा में राफ्टिंग पर रोक लगा दी है। पुलिस ने चेतावनी दी है यदि कोई भी राफ्ट होली के दिन गंगा में उतरी तो पुलिस संबंधित संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। बता दे कि आज मुनीकीरेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने गंगा में राफ्टिंग करने वाले संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में होली के पर्व को सुरक्षित और शांति व्यवस्था के साथ संपन्न कराने पर चर्चा हुई। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने कहा कि होली के पर्व को लेकर लाखों पर्यटकों के क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  "महिला सशक्तिकरण विषय पर निबंध प्रतियोगिता: तृप्ति बनी विजेता"

 

 

 

ज्यादातर सभी होटल होली के लिए एडवांस बुक हो चुके हैं। ऐसे में पुलिस के लिए होली का त्योहार सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराना चुनौती बना हुआ है। होली के दिन लोग नशा करके हुड़दंग करने की कोशिश भी करते हैं। ऐसे में यदि किसी भी कारण से गंगा में कोई हादसा हुआ तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक आस्था का संगम: श्री हनुमान धाम स्थापना दिवस का विशाल आयोजन।

 

 

 

इंस्पेक्टर की बात को समझने के बाद संचालकों ने होली के दिन राफ्टिंग का संचालन नहीं करने की सहमति दे दी है। इस संबंध में एसडीएम को भी पत्र भेज दिया गया है