उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

“महिलाओं की ऊर्जा, साहस, और समर्पण: राष्ट्रीय शक्ति मैराथन दौड की उच्चाधिकारिता

Spread the love

“महिलाओं की ऊर्जा, साहस, और समर्पण: राष्ट्रीय शक्ति मैराथन दौड की उच्चाधिकारिता

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

– सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार से राष्ट्रीय शक्ति मैराथन दौड का आयोजन किया गया। मैराथन दौड में पुलिस, युवा कल्याण, होमगार्ड, स्कूली बच्चों एवं महिला कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। चुनाव मेंं महिलाओं की भागीदारी बढाने के लिए मैराथन दौड का आयोजन कर अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित किया। महिला मैराथन दौड खेडा चौराहा गौलापार से प्रारम्भ होकर अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में सम्पन्न हुई। मैराथन दौड का शुभारम्भ सहायक निदेशक खेल रशिका सिद्धि ने हरी झंडी दिखाकर किया।

यह भी पढ़ें 👉  100 से अधिक ठेकों पर प्रशासन और आबकारी विभाग की रेड, ओवररेटिंग मिलने पर होगी सीलिंग

 

 

मैराथन दौड में प्रतिभागियों एवं जनता को लोकतंत्र मतदान की भागीदारी करने व वोटरों को कर्तव्य और जिम्मेदारी के बारे में बताया गया। जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र भी उतना ही ज्यादा मजबूत होगा। कार्यक्रम में सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।

 

यह भी पढ़ें 👉  "शहीद स्थल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया माल्यार्पण, उत्तराखण्ड को साकार करने का वादा"

 

मैराथन दौड़ में प्रथम, ललिता परगांई, द्वितीय बीना नेगी तथा तृतीय स्थान पर चन्द्रकला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रथम 10 स्थानों पर आने वाली प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल की सख्ती और पुलिस की कड़ी चेकिंग का दिखा असर, बनभूलपुरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल संग एक मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार

 

 

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा भावना मेहरा, कल्पना बोरा, अलका जीना, जिला खेल अधिकारी जानकी कार्की, आरती बिष्ट, मंजू बिष्ट, हेमा, अंजली काण्डपाल, नीमा बोरा, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी केएन काण्डपाल, स्वीप के प्रदीप उपाध्याय के साथ ही महिलायें स्कूली बच्चे उपस्थित थे।