उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में जन सुविधा शिविर, नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण।

Spread the love

हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में जन सुविधा शिविर, नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना के निर्देशानुसार हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को जन सुविधा शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वार्ड 54 के सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण तथा वार्ड 53 के कान्ता बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुए।

इन शिविरों में विद्युत, जल संस्थान, सिंचाई, पूर्ति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और नागरिकों की समस्याएँ सीधे सुनीं। प्राप्त शिकायतों का पंजीकरण कर मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण किया गया, जबकि आवश्यक मामलों को अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश पर हल्द्वानी में “नो पार्किंग” में खड़े 38 वाहनों पर पुलिस की कार्यवाही*

शिविर में आधार सेवा के अंतर्गत कुल 82 आधार कार्ड बनाए एवं संशोधित किए गए। विद्युत विभाग में 13 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें बिल प्राप्त न होना, लो वोल्टेज, चेक मीटर पंजीकरण तथा मंदिर परिसर की छत से तार गुजरने की समस्या प्रमुख रहीं। पूर्ति विभाग को 10 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें राशन कार्ड में संशोधन, नए कार्ड बनवाने एवं ऑनलाइन प्रक्रिया संबंधी मुद्दे शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा — भीमताल में दो तस्कर स्मैक के साथ गिरफ्तार

नगर निगम से संबंधित 10 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 07 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। ये शिकायतें मुख्यतः स्ट्रीट लाइट की मरम्मत से जुड़ी थीं, जबकि 03 नई स्ट्रीट लाइट लगाने संबंधी थीं। जल संस्थान से 02 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें पानी का दबाव कम होने और जलापूर्ति न होने की समस्या शामिल थी।

शिविर में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण के लिए भी नागरिकों के आवेदन प्राप्त हुए।

इस अवसर पर वार्ड 53 के पार्षद राजेश पंत और वार्ड 54 के पार्षद हरेंद्र सिंह बिष्ट सहित सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह व सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का बड़ा एक्शन — शीर्ष प्रशासनिक पदों पर हुआ फेरबदल, कई अधिकारी नई तैनाती पर”

जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि अगला जन सुविधा शिविर बुधवार, 20 अगस्त 2025 को वार्ड संख्या 51 एवं 52 के लिए जनमिलन केंद्र, हल्द्वानी में आयोजित होगा। प्रशासन ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में सम्मिलित होने और अपनी समस्याएँ प्रस्तुत करने की अपील की है, ताकि समय पर उनका समाधान सुनिश्चित हो सके।