उत्तराखंड देहरादून सियासत

हरिद्वार कुंभ के लिए प्रयागराज महाकुंभ का अनुभव रहेगा उपयोगी: सीएम धामी

Spread the love

हरिद्वार कुंभ के लिए प्रयागराज महाकुंभ का अनुभव रहेगा उपयोगी: सीएम धामी

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

 

हरिद्वार कुंभ में प्रयागराज महाकुंभ के अनुभव काम आयेंगे। एसडीआरएफ टीम ने महाकुंभ में अपनी दक्षता का कुशल परिचय देकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। यह बात सीएम      पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में एसडीआरएफ के 112 कार्मिकों के वापस आने पर आयोजित महाकुंभ प्रयागराज 2025 अभिनन्दन कार्यक्रम में बात कही। इस मौके पर उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को पुरस्कार स्वरूप  5 लाख रुपए का चेक भी सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी में रंग, होली में खुशी – पुलिस मुखिया प्रहलाद मीणा संग पुलिस कर्मियों का होली जश्न!"* *होली पर्व में SSP मीणा का अलग अंदाज, पुलिस जवानों के प्रति प्रेरणादायक कदम*

 

 

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ प्रयागराज में बेहतर सेवाएं देने पर एसडीआरएफ की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये अनुभव हरिद्वार के 2027 कुंभ में काम आयेंगे। कुंभ को भव्य रूप से आयोजित करने में मदद भी मिलेगी। इस महाकुंभ से हमारे जवानों का आत्मविश्वास बढ़ा है तथा भीड़ का कुशल प्रबंधन करने में सफल होंगे।

सीएम  धामी ने कहा कि सनातन धर्म के महासंगम की चुनौती को संभालना चुनौतीपूर्ण कार्य था। बेहतर व्यवस्थाओं और प्रबंधन से यूपी के साथ ही उत्तराखंड सरकार का सर ऊंचा हुआ है। यही अनुभव 2027 के कुंभ में मददगार साबित होंगे। हमारा प्रयास है कि वाहनों के लिए सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था हो जिसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  पेंशनर अपने जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाईन के माध्यम से जमा करायें - मुख्य कोषाधिकारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों और आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। इन चुनौतियों से पार पाने के लिए एसडीआरएफ द्वारा सराहनीय कार्य किए गए हैं। श्रेष्ठ आपदा प्रबंधन में एसडीआरएफ की अहम भूमिका रही है। आपदा प्रबंधन के लिए क्विक रिस्पॉन्स और अत्याधुनिक उपकरणों से राज्य में आपदा के प्रभाव को कम करने में काफी मदद मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस होली मिलन एकता, प्रेम और सेवा का उत्सव"* *एसएसपी नैनीताल ने अधि0/कर्मचारियों संग खेली होली*

 

इस मौके पर उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति  विनय रोहिला, सचिव गृह  शैलेश बगोली, डीजीपी दीपम सेठ, एडीजी  अमित सिन्हा,  वी मुरुगेशन, ए. पी अंशुमन, सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, आईजी एसडीआरएफ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, कमांडेंट एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी, एसडीआरएफ के अधिकारी और जवान उपस्थित थे