उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

“हल्द्वानी में जनसुनवाई: आयुक्त ने नागरिकों की शिकायाएं सुनी, भूमि विवाद से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर समस्याओं तक पर गंभीरता से परखा

Spread the love

“हल्द्वानी में जनसुनवाई: आयुक्त ने नागरिकों की शिकायाएं सुनी, भूमि विवाद से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर समस्याओं तक पर गंभीरता से परखा

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई जनमानस की समस्याआंे एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया। जनसुनवाई में भूमि विवाद, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, घरेलु समस्याओं के साथ ही अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद की आई।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस में युवा संसद तरुण सभा प्रतियोगिता आयोजित

 

जनसुनवाई में हल्द्वानी सरस्वती तिलक आवासीय कल्याण समिति के सदस्यों वार्ड नंबर 45 सरस्वती बिहार बिठोरिया नंबर 1 की 400 मीटर की सड़क का पुनः निर्माण करने की बात कही, उन्होंने कहा कि 2021 में गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी गई थी, लेकिन तब से सड़क को दुरुस्त करने का कार्य नहीं किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को मिला ईज ऑफ डूईंग कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित एकल खिड़की व्यवस्था के तहत  *Top Achievers*  श्रेणी का पुरस्कार।

 

जिस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिस पर आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।वहीं चौखुटिया के दीपक गिरी ने बताया कि उनकी भूमि में कानूनी विवाद और जबरन कब्ज़ा कर पेड़ों का कटान किया जा रहा है, उन्होंने आयुक्त से कानूनी कार्रवाही करने की मांग की।