उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

बेतालघाट में हुई सड़क दुर्घटना* के सम्बंध में झूठी खबरें एवं भ्रामक खबर छापने वालों के विरुद्ध होगी आवश्यक विधिक कार्यवाही।

Spread the love

बेतालघाट में हुई सड़क दुर्घटना* के सम्बंध में झूठी खबरें एवं भ्रामक खबर छापने वालों के विरुद्ध होगी आवश्यक विधिक कार्यवाही।

 

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 

*आवश्यक सूचना*

आप सभी को अवगत कराना है कि *बेतालघाट में हुई सड़क दुर्घटना* के सम्बंध में एक अखबार विशेष द्वारा *वाहन में 32 लोग सवार बताए गए हैं जो कि भ्रामक व झूठ है।*

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से हमला कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार"

 

 

 

 

*अखबार विशेष द्वारा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की छवि खराब करने हेतु* इस तरह की *भ्रामक/झूठी खबरें छापी* जा रही हैं साथ ही *अधिकारियों से बात किये बगैर ही उनका वर्जन भी छापा जा रहा है।*

यह भी पढ़ें 👉  भगवान महावीर के सिद्धांत और उपदेश आज भी हैं प्रासंगिक - मुख्यमंत्री

 

 

 

 

*अतः आप सभी से अनुरोध है कि इस तरह की भ्रामक खबरों में विश्वास न करें।*

*पुलिस द्वारा ऐसी झूठी एवं भ्रामक खबर छापने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।*

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*

 

 

 

 

*मीडिया सेल*
*पुलिस कार्यालय हल्द्वानी*