जरा हटके हल्द्वानी

स्वरोजगार योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने पर बल, बैंकों को लंबित प्रकरण न रखने के निर्देश।

Spread the love

स्वरोजगार योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने पर बल, बैंकों को लंबित प्रकरण न रखने के निर्देश।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी, 29 सितम्बर 2025 (सू॰वि)।
जिला उद्योग सभागार हल्द्वानी में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनामिका की अध्यक्षता में उद्योग मित्र बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लंबित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण पर सख्ती दिखाते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  शीतकालीन यात्रा चरम पर, पांडुकेश्वर में भगवान उद्धव और कुबेर जी की हो रही विशेष पूजा

सीडीओ ने बजूनियाहल्दू–पतलिया से कोटाबाग तक वैकल्पिक मार्ग व सूर्यागांव–सातताल मोटर मार्ग की डीपीआर पर लंबित आपत्तियों का एक सप्ताह में निस्तारण करने और कोटाबाग क्षेत्र में 33 केवीए विद्युत उपसंस्थान हेतु भूमि चिन्हांकन शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं, ग्राम चिल्किया (बेलजुड़ी) मार्ग चौड़ीकरण व उदयपूरी चोपड़ा सड़क निर्माण कार्य अक्टूबर से पहले शुरू करने पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  शीतलहर के चलते बड़ा फैसला, चार क्षेत्रों में प्राथमिक स्कूल व आंगनबाड़ी दो दिन बंद।

इसके उपरांत जिला स्वरोजगार अनुश्रवण समिति की बैठक में सीडीओ ने स्वरोजगार योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों से कहा कि स्वरोजगार आवेदनों को लंबित न रखा जाए और त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  *ज्योति अधिकारी को भारी धनराशि, उपबन्धों व कड़ी शर्तो पर मिली जमानत, एक गलती और फिर जेल* *जनाक्रोश अभी भी बरकरार, शिकंजा और कस सकता है जमानत के बाद भी संकट है बरकरार, अन्य जनपद भी बन सकती है मुसीबत*

इस अवसर पर तीन व्यक्तियों को शिल्प अवार्ड और 25 उद्यमियों को स्टार्टअप इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग पल्लवी गुप्ता, प्रबंधक उद्योग रॉबिन सिंह, हिमालयन चैम्बर अध्यक्ष आर.सी. बिन्जोला, संयुक्त सचिव मलय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।