जिलाधिकारी वंदना का निरीक्षण: 10 अक्टूबर से नरीमन चौराहा–गौलापुल मार्ग पर हॉटमिक्स कार्य शुरू।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 29 सितम्बर 2025 (सूवि)।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी वंदना ने सोमवार को हल्द्वानी नगर और आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क सुधार एवं गड्ढामुक्त करने के कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम तथा यूयूएसडीए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अक्टूबर माह में सभी सड़कें गड्ढामुक्त कर दी जाएं। इसके लिए विभागीय टीमें रात-दिन काम करेंगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नरीमन चौराहे से गौलापुल तक हॉटमिक्स कार्य 10 अक्टूबर से प्रारंभ करने के आदेश दिए। लालडांट चौराहे का सुधारीकरण एक सप्ताह में और हनुमान मंदिर चौराहा–कुसुमखेड़ा का ड्रेनेज व सड़क कार्य दीपावली से पहले पूरा करने को कहा। उन्होंने रेलवे क्रॉसिंग से गौलापुल तक चल रहे कार्य में अतिरिक्त मैनपावर लगाने और प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
भीमताल–रानीबाग मार्ग और काठगोदाम–ज्योलीकोट हाईवे पर क्षतिग्रस्त हिस्सों को केवल गड्ढे भरने के बजाय दोबारा निर्माण कराने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए और 10 दिन में कार्य पूर्ण करने की समयसीमा तय की। वहीं, यूयूएसडीए को हल्द्वानी नगर में खुदाई वाली 150 किमी सड़कों का पुनर्निर्माण अक्टूबर में पूरा करने का लक्ष्य सौंपा गया है।
जिलाधिकारी ने साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था पर भी जोर देते हुए नगर आयुक्त को वार्ड 48 और 49 सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करने और आवश्यक स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में नगर की सभी सड़कें दुरुस्त और गड्ढामुक्त होनी चाहिए।
