उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी में आम जनता की सेवा हेतु “भूतपूर्व सैनिक जन सेवा समिति” का गठन ।

Spread the love

हल्द्वानी में आम जनता की सेवा हेतु “भूतपूर्व सैनिक जन सेवा समिति” का गठन ।

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

भविष्य में हिंसा/उपद्रव व बवाल होने पर राहगीर , अर्धसैनिक बलों व पुलिसकर्मियों के चोटिल होने पर रक्तदान कर ब्लड उपलब्ध कराएंगे भूतपूर्व सैनिक ।

 

 आज दिनांक 11 फरवरी 2024 को भूमिया बैंक्वेट हॉल , कुसुमखेड़ा  में प्रातः 11 बजे से भूतपूर्व सैनिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें आम जनता की सेवा व भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु एक सामाजिक संगठन का गठन किया गया , जिसका नाम “भूतपूर्व सैनिक जन सेवा समिति” रखा गया व पूर्व सैनिक “फौजी सुनील भट्ट” को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष चुना गया ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण, मतदाताओं में उत्साह

 

 

 बैठक को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष फौजी सुनील भट्ट ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम व विश्व बंधुत्व की भावना से ही पूरे विश्व का कल्याण हो सकता है । आज जहाँ एक देश दूसरे देश को नष्ट करने में लगा हुआ है , तो वहीं मनुष्य धर्म के नाम पर आपस मे लड़ रहा है । उन्होंने कहा कि बीते दिनों हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए उपद्रव व हिंसा के कारण हमारे बहुत से पुलिसकर्मी , पत्रकार बंधु व निगम कर्मचारी घायल हो गए , जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है । भविष्य में आगे यदि कभी भी किसी व्यक्ति को ब्लड की जरूरत पड़ती है तो हमारा संगठन “भूतपूर्व सैनिक जन सेवा समिति” उनकी बढ़ चढ़ कर मदद करेगा और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करेगा। भविष्य में हिंसा/उपद्रव व बवाल होने पर राहगीर , अर्धसैनिक बलों व पुलिसकर्मियों के चोटिल होने पर भूतपूर्व सैनिकों द्वारा रक्तदान कर ब्लड उपलब्ध कराया जायेगा जिससे उनकी जान को बचाया जा सके ।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा पहुँचे सुदूर बूथों तक – निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर रखी सीधी नज़र

 

 

 फौजी सुनील भट्ट ने कहा कि हमें व्यक्तिगत स्वार्थ के बजाय सेवा-कार्यों के उद्देश्य से ही सामाजिक संगठनों का गठन करना चाहिए । पारस्परिक सहयोग और त्याग की भावना से ही कोई संगठन प्रगति की और अग्रसर हो सकता है। बैठक में फौजी सुनील भट्ट ने जन कल्याण हेतु “भूतपूर्व सैनिक जन सेवा समिति”  में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया व भूतपूर्व सैनिकों से अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुड़ने की अपील की और कहा कि भूतपूर्व सैनिक इस संगठन से जुड़ने के लिए उनके नम्बर 9761113222 पर सम्पर्क कर सकते हैं इस अवसर पर अध्यक्ष फौजी सुनील भट्ट , कैप्टन तेज सिंह,  कैप्टन गोविंद सिंह , कैप्टन शंकर सिंह कैप्टन पूरन सिंह , कैप्टन प्रमोद कर्नाटक , कैप्टन नैन सिंह , कैप्टन होशियार सिंह , कैप्टन हरीश कांडपाल , कैप्टन लीलाधर त्रिपाठी , कैप्टन महेश सिंह , कैप्टन जिवेन्द्र सिंह , सूबेदार केदार सिंह , सूबेदार पूरन सिंह , सूबेदार नंदन सिंह , हवलदार सुरेंद्र सिंह , हवलदार चंदन सिंह , हवलदार रघुवीर सिंह , हवलदार जगदीश सिंह व हवलदार रमेश सिंह बोरा समेत कई भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस पर एसएसपी नैनीताल ने युद्ध स्मारक हल्द्वानी में अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि