जरा हटके हल्द्वानी

आयुक्त  दीपक रावत ने मानसून के दृष्टिगत शहर में हो रहे निर्माणाधीन पुलिया, ठंडी सड़क पार्किग, एसबीआई नहर कवरिंग कार्याे का विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

Spread the love

आयुक्त  दीपक रावत ने मानसून के दृष्टिगत शहर में हो रहे निर्माणाधीन पुलिया, ठंडी सड़क पार्किग, एसबीआई नहर कवरिंग कार्याे का विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

हल्द्वानी 22 जून 2023 (सूचना)- आयुक्त  दीपक रावत ने गुरूवार को मानसून के दृष्टिगत शहर में हो रहे निर्माणाधीन पुलिया, ठंडी सड़क पार्किग, एसबीआई नहर कवरिंग कार्याे का विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। आयुक्त ने नैनीताल रोड में वॉकवे मॉल टेडी पुलिया स्थित लोनिवि विभाग व जल संस्थान द्वारा निर्माणाधीन पुलिया का कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। लगभग 137.40 लाख की लागत से पुलिया के निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को कार्य जल्दी पूर्ण करने निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र को देखते हुए कार्याे में तेजी लाने के साथ ही कार्याे की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा पुलिया का निर्माण हो जाने से आम जनमानस को बरसात के समय इस इलाके में जलभराव की समस्या से जल्द ही निजाद मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  📰 SSP नैनीताल ने बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी का किया निरीक्षण

 

इसी दौरान रावत ने ठंडी सड़क से तिकोनिया तक निर्माणाधीन पार्किंग कार्याे का निरीक्षण किया। इसके साथ ही एसबीआई से बैंकट हॉल तक प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे नहर कवरिंग के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संतुष्टि जताते हुए कहा कि कार्य जल्द पूरा हो जाएगा, लेकिन इसे बरसात से पहले पूरा करना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एसएसपी मंजुनाथ टी०सी० ने किया सामूहिक गान का आयोजन*

 

आयुक्त ने एसबीआई से लेकर नवाबी रोड तक नहर कवरिंग कार्य का निरीक्षण किया। 05 करोड़ 37 लाख की लागत से यह कार्य सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले इसका कार्य धीमी गति से चल रहा था, लेकिन अब इस कार्य में तेजी जरूर आई है। लेकिन अभी भी 40 प्रतिशत कार्य शेष है, जिसे बरसात की शुरुआत होने से पहले पूरा करने के निर्देश अधिशासी अभिन्यता सिंचाई को दिये।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजुनाथ टी.सी. का सराहनीय कदम — पुलिस जवानों के संग किया भोजन, भोजनालय की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

 

आयुक्त ने मुख्य शहर के अन्दर कबाड व्यवसाय में संलग्न व्यक्तियों को शहर से बाहर रहकर अपना व्यवसाय करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये ताकि शहर के अन्दर की यातायात व्यवस्था बाधित ना हों।
निरीक्षण दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एएसपी हरवंश सिंह, अधीक्षण अभिन्यता सिंचाई केएस बिष्ट,उपजिलाधिकारी मनीष कुमार के साथ ही जलसंस्थान, विद्युत के अधिकारी मौजूद थे।
———————–
जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 05942-235605