गाजियाबाद उत्तर प्रदेश क्राइम

धान से भरा ओवरलोड ट्रक टायर करने के कारण अनियंत्रित होकर पलटा हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि कई घायल।

Spread the love

धान से भरा ओवरलोड ट्रक टायर करने के कारण अनियंत्रित होकर पलटा हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि कई घायल।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

हापुड़ जिले के देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नेशनल हाईवे-9 पर काली नदी पुल के पास धान से भरा ओवरलोड ट्रक टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान वहां से गुजर रही बाइक सवार तीन युवक उसके नीचे दब गए।

यह भी पढ़ें 👉  तराई पश्चिमी वन विभाग की टीम में कच्ची शराब बनाने वाली तस्कर को पकड़ा

 

 

 

मौके पर पहुंची पुलिस व लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को ट्रक के नीचे से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायलों का अभी भी उपचार चल रहा है।

 

 

बाबूगढ़ कस्बा निवासी तीन दोस्त पारस, रचित और राजा सोमवार देर रात एक ही बाइक पर हापुड़ की रामलीला देखने के लिए आ रहे थे। जब वे पुराने एनएच 09 पर काली नदी पुल के पास पहुंचे तो गढ़ से हापुड़ की ओर आ धान से भरे ओवरलोड ट्रक का अचानक टायर फट गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमिकाओं ने युवक की हत्या की, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया

 

 

अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया और बाइक सवार तीनों युवक उसकी चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान पारस की मौत हो गई। जबकि रचित और राजा की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि क्रेन की मदद से पलटे ट्रक को हटाकर यातायात खोल दिया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा किया जाएगा।