उत्तराखंड देहरादून सियासत

. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री धामी से संवाद, आपदा राहत कार्यों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन

Spread the love
. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री धामी से संवाद, आपदा राहत कार्यों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने उत्तराखण्ड में हाल ही में हुई आपदा की स्थिति एवं राहत-बचाव कार्यों की प्रगति के संबंध में आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर वार्ता की।
गृह मंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी ली और राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग एवं आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार राज्य के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और प्रभावित जनता को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए अवगत कराया कि राज्य प्रशासन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से जुटा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन एवं सहयोग से उत्तराखण्ड इस कठिन परिस्थिति से शीघ्र उबर सकेगा।
यह भी पढ़ें 👉  🇮🇳 तरुण ताइक्वांडो अकादमी ने बढ़ाया रामनगर का मान — राज्य स्तर के लिए चयनित खिलाड़ी