जरा हटके देहरादून

चारों धामों तक रहेगी कड़ी सुरक्षा, 4000 की संख्या में फोर्स रहेगी तैनात।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

देहरादून

हरिद्वार से चारों धामों तक रहेगी कड़ी सुरक्षा, 4000 की संख्या में फोर्स रहेगी तैनात

यात्रा मार्गों पर खोले गए हैं 48 थाने,, 78 चौकियां और 57 अस्थायी चौकियां

चार हजार से अधिक पुलिसकर्मी व सहयोगी बल रहेंगे तैनात

यह भी पढ़ें 👉  देशभक्ति और संस्कृति का संगम: रेड रोज पब्लिक स्कूल में भव्य वार्षिकोत्सव।

किसी भी इमरजेंसी के लिए एसडीआरएफ की पोस्ट को भी इस बार बढ़ाया गया है।

पिछले साल इनकी संख्या 27 थी, जिसे 31 कर दिया गया है।

जल पुलिस और गोताखोरों की टीमें भी जगह-जगह रहेंगी तैनात

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एंजेल चकमा के पिता से की फोन पर वार्ता

इमरजेंसी होने पर डायल 112 को रखा गया है अलर्ट मोड पर

इस तरह होगी फोर्स की तैनाती

सिविल पुलिस

एक सीओ, दो इंस्पेक्टर, 61 सब इंस्पेक्टर, 248 हेड कांस्टेबल, 972 कांस्टेबल, 193 महिला कांस्टेबल, 995 होमगार्ड और 882 पीआरडी जवान

यह भी पढ़ें 👉  औपचारिकता नहीं, परिणाम चाहिए: ‘जन-जन की सरकार’ अभियान पर सीएम सख्त

जल पुलिस

24 जवान और 28 गोताखोर

यातायात पुलिस

11 इंस्पेक्टर, 27 सब इंस्पेक्टर, 96 हेड कांस्टेबल, 152 कांस्टेबल, 259 होमगार्ड और 93 पीआरडी जवान

चारों धामों में फोर्स की संख्या

बदरीनाथ धाम- 200
केदारनाथ- 150
यमुनोत्री- 40
गंगोत्री- 45