जरा हटके देहरादून

उत्तराखंड सरकार ने एक नया आदेश दिया है जिसमें एक अप्रैल सन 2023 से विधवा /वृद्धा/विकलांग / किसान/तलाकशुदा सहित अन्य पेशन ऑनलाइन ही जमा होगे।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

उत्तराखंड सरकार ने एक नया आदेश दिया है कि
एक अप्रैल सन 2023 से विधवा /वृद्धा/विकलांग / किसान/तलाकशुदा सहित अन्य पेशन ऑनलाइन ही जमा होगे नया आवेदन
आज पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने मुख्य मंत्री उत्तराखंड को एक ज्ञापन / धरना / उग्र प्रदर्शन किया , सहयाक समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेज कर मांग कि पुरानी जो व्यवस्था थी उस के तेहेत नाए पेंशन आवेदन की वह बहाल की जाय न्यू आदेश से गरीब लोगो को आर्थिक भार पड़ेगा लोगो को काई दिकते आएगी गरीब और अनपढ़ लोगो को ई सेंटर के चक्कर लगाने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण"

 

सलमानी ने कहा कि जो गरीब विधवा थी उन को कुछ साल पहले 20000 बीस हजार रुपया मिलता था राष्टीय पारिवारिक सुरक्षा योजना के तहत इस सरकार ने उस को भी बन्द कर दिया , इसी प्रकार विधवा की पुत्री के विवह के लिए पहले शादी के लिए 50000 पचास हजार रुपया मिलता था उस के नियम इतने कठोर बना दिए
की लोगो को पेशा नहीं मिलता सलमानी ने कहा कि को महिलाए वृद्धा पेंशन पा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री श पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के युवाओं के हित में एकीकृत भर्ती की व्यवस्था बनाने के दिए थे निर्देश

 

उनकी पुत्री के विवह के लिए आर्थिक सहायता दी जाय
ताकि गरीब वृद्धा महिलाओं की पुत्री का विवाह हो सके
सलमानी के साथ बहुत सी विधवा/ वृद्धा /विकलांग लोगो ने तहसील परिसर में सरकार और समाज कल्याण
विभाग के विरुद्ध जम कर नारे बाज़ी की और ऑनलाइन जमा करने वाले आदेश को वापस लेने की माग की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं के लिए स्वीकृत की गई 100 करोड़ की धनराशि।