
“SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी के सख्त आदेश—जनपद में हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी निगरानी”
🚨 *नैनीताल पुलिस हाई अलर्ट पर — SSP नैनीताल मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर जिले भर में सघन चैकिंग जारी*
*124 होटल चेक, 349 लोगों के सत्यापन, 123 लोगों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही, 37,850 रु का जुर्माना*
*288 वाहनों को चेक कर 132 के विरुद्ध MV एक्ट में चालानी कार्यवाही, 46,950 रु जुर्माना, 07 वाहन सीज, 140 संदिग्धों की हुई तलाशी*
*चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नज़र,आमजन को सुरक्षा का भरोसा*
*
दिल्ली में हाल ही में हुए धमाके की गंभीर घटना के दृष्टिगत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी.* के निर्देश पर सम्पूर्ण जनपद में *कानून एवं शांति व्यवस्था* को और अधिक सुदृढ़ किया गया है।
SSP NAINITAL के आदेशानुसार जिले के *सभी राजपत्रित अधिकारी*, *थाना/चौकी प्रभारियों* के नेतृत्व में लगातार *सघन चेकिंग अभियान* चलाया जा रहा है। मुख्य बॉर्डर बैरियरों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, होटलों, बाजार क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में *संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और वस्तुओं* की गहन जांच की जा रही है।
सुरक्षा दृष्टि से *BDS टीमों एवं डॉग स्क्वॉड* द्वारा संवेदनशील स्थलों — *धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल, सार्वजनिक स्थानों* आदि की बारीकी से जांच की जा रही है।
*SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टी.सी.* ने समस्त पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
🙏 *नैनीताल पुलिस* द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल *डायल 112 या नजदीकी थाना पुलिस* को दें।
*नैनीताल पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी है।*
*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस*






















