उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

उत्तराखंड में बुधवार को भारी बारिश की संभावना पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया जारी।

Spread the love

उत्तराखंड में बुधवार को भारी बारिश की संभावना पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया जारी।

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

उत्तराखंड में बुधवार को भारी बारिश की संभावना है। देहरादून सहित पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शेष जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता को गम्भीरता से लेने की सख्त हिदायत दी

 

 

शेष जनपदों में गर्जना के साथ बिजली चमकने और तीव्र बारिश की संभावना है। हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जनपदों में भी भारी बारिश की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव राजबीर सिंह बिष्ट एवं अन्य पदाधिकारियों ने भेंट की।

 

 

 

पौड़ी जिला प्रशासन ने मौसम के मद्देनजर बुधवार को जनपद के कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में, प्रशासनिक अधिकारी डीएम डॉ. आशीष चौहान ने मुख्य शिक्षाधिकारी के साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी और बाल विकास अधिकारी को अवकाश के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि 2025" के तहत पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब और नशे के कारोबार पर शिकंजा