उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज, मुख्यमंत्री ने गिनाई उपलब्धियां

Spread the love

उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज, मुख्यमंत्री ने गिनाई उपलब्धियां

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी पंतनगर के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को रजत जयंती उत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए राज्य में अनुकूल औद्योगिक वातावरण के निर्माण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेक निवेशक–हितैषी नीतियाँ लागू की गई हैं। उन्होंने प्रतिनिधियों से अपील की कि वे प्रदेश में उद्योगों के विस्तार और प्रोत्साहन में सरकार के सहयोगी बनें।

यह भी पढ़ें 👉  ज्योति अधिकारी की जमानत खारिज, कानून ने दिया साफ संदेश, नैनीताल पुलिस व शासकीय अधिवक्ताओं की मजबूत पैरवी ज्योति अधिकारी को जेल में रहना होगा, महिलाओं और पुजारी समाज मे भारी आक्रोश, अल्मोड़ा, रुद्रपुर में भी मुकदमा दर्ज

उन्होंने बताया कि किच्छा खुरपिया पार्क का विकास तथा अमृतसर–कोलकाता औद्योगिक गलियारा उधमसिंह नगर में औद्योगिक विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। किच्छा खुरपिया फार्म में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटीसेटेलाइट एम्स क्षेत्र के विकास को भी गति मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे उद्योगों को हर संभव सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध कराएँ। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य में किसी भी प्रकार के उत्पीड़न की अनुमति नहीं दी जाएगी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दर्दनाक हादसा, कार–बाइक टक्कर ने ली युवक की जान।

उन्होंने बताया कि बड़े निवेशक उत्तराखंड में निवेश की इच्छा जता रहे हैं और राज्य सरकार भी बड़े उद्योगों को आकर्षित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किच्छा के निकट पंतनगर में 700 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट का निर्माण होने जा रहा है। इसके लिए लगभग 900 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  आरटीआई अधिनियम के 20 वर्ष पूर्ण, मुख्यमंत्री धामी ने उत्कृष्ट अधिकारियों को किया सम्मानित

उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उधम सिंह नगर के खुरपिया में एक हजार एकड़ में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी विकसित की जा रही है। इससे अरबों रुपये का निवेश आएगा और लाखों रोजगार अवसर सृजित होंगे।

अंत में मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि वे किसी भी कार्यक्रम में गुलदस्ते की बजाय पुस्तक भेंट करने की परंपरा को आगे बढ़ाएँ, जिससे समाज में पुस्तकों के प्रति लगाव बढ़े। बैठक में सोसाइटी के अध्यक्ष धर सिन्हा, संरक्षक अजय तिवारी, महामंत्री गौरव हरीश, विनीत शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।